बिजनौर गंगा बैराज पर हुआ हॉट एयर बैलून का उद्घाटन

Bijnor: ( शरीफ मलिक ): जनपद बिजनौर के बैराज पर हवा में रोमांच शुरू, डीएम अंकित कुमार अग्रवाल ने किया हॉट एयर बैलून का उद्घाटन। आज से पर्यटक बिजनौर गंगा बैराज पर हॉट एयर बैलून द्वारा स्काई राइड का आनंद ले सकेंगे जिसका उद्घाटन अंकित कुमार अग्रवाल की मौजूदगी में किया गया, और हवा में रोमांचक नजारे देख सकेंगे। अब बिजनौर की गिनती भी उन शहरों में होगी, जहां हॉट एयर बैलून से लोग हवा में रोमांचक नजारे देखते हैं। जी हां, आज से बिजनौर गंगा बैराज पर हॉट एयर बैलून उड़ेगा। प्रशासन और एक्सप्लोर इंडियन एडवेंचर कंपनी से मिलकर इसे शुरू कर दिया गया है। बुधवार शाम डीएम अंकित कुमार अग्रवाल ने इसका उद्घाटन किया। यह जिले में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए बड़ा कदम साबित होगा,प्रशासन ने एक्सप्लोर इंडियन एडवेंचर कंपनी को बैराज पर हॉट एयर बैलून की उड़ान भरने को मना लिया है। उड़ान रोजाना सुबह और शाम को चलेगी। शुरूआत में प्रत्येक उड़ान, प्रति सदस्य 500 रुपये रखे गए हैं। यदि यहां पर्यटकों की संख्या बढ़ती है और इसे लगातार जारी रखा जाएगा।

Leave a Comment