Bijnor: ( शरीफ मलिक ): शेरकोट थाना क्षेत्र मे भिक्कावाला हरेवली रोड पर उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक युवती ने चलते ऑटो से उतरकर नहर मे छलांग लगा दी जो नहर मे कूदने के बाद झाड़ियों मे फ़स गई जिसको मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगो की मदद से बचा लिया,युवती के नहर मे छलांग लगाने के बाद चलते लोगो की रोड पर लम्बी भीड़ लग गई। उसके बाद युवती को पुलिस अपने साथ थाने ले गई।
बताया जा रहा है कि नाबालिग युवती का उसके परिजनों से कलह चल रहा था। इस बीच आज युवती परिजनों के साथ किसी रिश्तेदार के यहां जा रही थी। इस दौरान जैसे ही वो हरेवली रोड पर पोषक नहर के पुल पर पहुंचे तो युवती ने अचानक चलते ऑटो से उतरकर नहर मे छलांग लगा दी। वही पानी का बहाव नॉर्मल होने की वजह से युवती झाड़ियों मे जाकर फस गई जिससे उसकी जान बच गई। इतने ही पुलिस और राहगीरों ने मौके पर पहुंचकर युवती को बहार निकाला जिसके बाद पुलिस युवती और उसके परिजनों को अपने साथ थाने ले गयी जहा पर उनसे पूछताछ की जा रही है। वही इस मामले थाना प्रभारी शेरकोट पुष्पेंद्र सिंह ने बताया की युवती के नहर मे छलांग लगाने की सूचना मिली थी जिसपर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर युवती को सकुशल बहार निकाला और पूछताछ के बाद परिजनों के सुपुर्द किया गया।