बिजनौर में महिला की गला घोटकर हत्या खुद ने भी किया सुसाइड

Kiratpur: ( शरीफ मलिक ): बिजनौर के थाना किरतपुर क्षेत्र से एक चौका देने वाला मामला सामने आया है जहां एक व्यक्ति ने एक महिला की गला घोट कर हत्या कर दी और खुद में भी सुसाइड कर लिया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों केशव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु बिजनौर भिजवा दिया है। घटना के बाद बिजनौर एसपी नीरज कुमार जादौन ने भी खुद घटना स्थल का निरीक्षण किया है।

दोनों में कुछ दिन पहले से चल रहा था मनमुटाव

दरअसल पूरा मामला बिजनौर के थाना किरतपुर क्षेत्र के गांव शेखपुरा लाला गांव के ही निवासी लक्ष्मण ( उम्र करीब 43 वर्ष ) पुत्र बाबूराम ने अपने ही गांव की रहने वाली धर्मावती ( उम्र करीब 45 वर्ष ) पत्नी स्वर्गीय राकेश का गला घोट हत्या कर दी तथा स्वयं ने भी आत्महत्या कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली है। सूचना पर नजीबाबाद क्षेत्र अधिकारी द्वारा स्थानीय पुलिस एवं फीड यूनिट के साथ तत्काल मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लिया लोगों से जानकारी की गई तो ज्ञात हुआ के लक्ष्मण सिंह व धर्मावती के बीच संबंध थे जिसके चलते उनमें मनमुटाव चल रहा था इसी को लेकर लक्ष्मण ने धर्मावती के घर पहुंचा और उसकी गला घोटकर हत्या कर दी उसके कुछ देर बाद ही खुद ने भी आत्महत्या कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बताया जाता है कि आरोपी ने प्रेम प्रसंग के चलते वारदात को अंजाम दिया। उधर बिजनौर पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन भी घटनास्थल का निरीक्षण किया। इस संबंध में बिजनौर पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने बताया कि सुबह पुलिस को सूचना मिली थी एक व्यक्ति ने एक महिला की गला घोटकर हत्या कर दी। तथा ग्रामीणो से जानकारी करने पर पता चला कि महिला का और लक्ष्मण का आपस में प्रेम संबंध था दोनों में कुछ दिन पहले मनमुटाव हो गया था जिसके चलते लक्ष्मण ने महिला धर्मावती की गला घोटकर हत्या कर दी और खुद भी सुसाइड कर लिया।

Leave a Comment