नजीबाबाद में पति ने पत्नी की चाकू से गोदकर हत्या की

Najibabad: (नसीम उस्मानी ): नजीबाबाद के मोहल्ला जतागंज में हुई दिल दहलाने वाली घटना छत पर सो रही महिला की गला काटकर की गई हत्या महिला ने तड़प तड़प कर तोडा़ दम घटना से फैली सनसनी। नजीबाबाद में नाना नानी के घर रह रही तलाकशुदा पत्नी की एक युवक ने बीती रात चाकूओ से गोदकर हत्या कर दी। प्राप्त समाचार के अनुसार अपनी नानी के घर रह रही 23 वर्षीय सायमा की शादी नगर के मुहल्ला पठानपुरा निवासी नौशाद उर्फ सोनू के साथ हुई थी 5 वर्ष पूर्व नौशाद ने सायमा को तलाक दे दिया था जिसके बाद से वह अपनी नाना मोहल्ला जब्तागंज निवासी अमीर अहमद के घर रह रही थी सोमवार की रात हो वह अपने घर में छत पर सो रही थी रात्रि लगभग तीन बजे नौशाद उर्फ सोनू पड़ोसी की छत के सहारे आया और सायमा के गले पर चाकू से ताबड़तोड़ वार कर दिए अपनी जान बचाने के लिए घायल सायमा ने नीचे दौड़ लगाई लेकिन छत से नीचे आते ही उसने दम तोड़ दिया। पता चला है कि नौशाद ऊर्फ सोनू सायमा को घर ले जाने के लिए दबाव भी बना रहा था। मृतक के भाई आदिल और मां सायरा ने पुलिस को घटना की सूचना दी जिस पर पुलिस ने मृतका का शव कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है घटना के बाद नौशाद उर्फ सोनू मौके से फरार हो गया जिसकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है। घटना के बाद से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है और उनका रो-रोकर बुरा हाल है।

Leave a Comment