मुशायरे में शायरो ने उम्दा कलाम पेश कर शमा बांध खूब दादा हासिल की

Najibabad: ( नसीम उस्मानी ): बज़्म ए जिगर नजीबाबाद की जानिब से शहर के मशहूर शायर मरहूम रशीद नजीबाबादी की याद में एक महफिल ए मुशायरे का आयोजन किया गया। मुशायरे में अदबी खिदमात के लिए मशहूर शायर शकील अहमद वफा जलालाबादी को रशीद नजीबाबादी अवार्ड से सम्मानित किया गया। मुशायरे में शायरो ने उम्दा कलाम पेश कर समां बांध खूब दाद हासिल की। शनिवार की रात मौहल्ला नवाबपुरा में शायर शादाब ज़फ़र शादाब के आवास पर एक महफिल ए मुशायरे का आयोजन मरहूम शायर रशीद नजीबाबादी की याद में किया गया। जिस में अदबी खिदमात के लिए मशहूर शायर शकील अहमद वफा जलालाबादी को रशीद नजीबाबादी अवार्ड से प्रतीक चिन्ह्र देकर व शॉल ओढाकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि नसीम आलम एडवोकेट ने कहा कि मुशायरे हमारी तहजीब, उर्दू और आपसी भाई चारे को कायम रखे हुए है। आज हमारे बच्चों को उर्दू सीखनी बेहद जरूरी है। उर्दू हमे तहजी़ब, अदब और खूबसूरत बोल चाल का तरीका सिखाती है। मुशायरे में नसीम नजीबाबादी, शहबाज़ अख्तर, शकील अहमद वफा, आसिफ मिर्ज़ा, तैय्यब जमाल, शादाब ज़फ़र शादाब, अकरम जलालाबादी, सरफराज़ अहमद साबरी, मौसूफ अहमद वासिफ, डाक्टर रईस भारती ने उम्दा कलाम पेश कर समां बांध दिया।
महफिल ए मुशायरे में डाक्टर वसीम बारी, नसीम आलम एडवोकेट, अबरार सलमानी, मरगूब हुसैन नासिर, नसीम उसमानी, तसलीम कुरैशी, नसीम खान, अदीब शादाब, कामरान नजमी, हुमाम नजमी आदि लोग मौजूद रहे। महफिल ए मुशायरे की अध्यक्षता डाक्टर रईस भारती व संचालन मौसूफ अहमद वासिफ ने किया।

Leave a Comment