Nagina: ( शरीफ मलिक ):बिजनौर के नगीना एम एम इंटर कॉलेज छात्राओं के लिए जैकेट वितरण समारोह नगीना की प्रबंधक एवं नगरपालिका परिषद की अध्यक्षा श्रीमती ताहिरा बेगम के सुपुत्र श्री शेख़ शाहनवाज़ ख़लील के द्वारा किया गया। इस मौक़े पर उन्होंने अपने पिता मरहूम शेख खलीलुर्रहमान को याद करते हुए कहा कि उन्होंने । हम उनके लगाये गये इस पौधे को ऐसे ही सींचते रहेंगे। उन्होंने छात्राओं को आह्वान किया कि इस विद्यालय का बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट ज़िले में सबसे अच्छा रहना चाहिए ।इसके मुख्य अतिथि एस डी एम नगीना श्री अवनीश कुमार एवं विशिष्ट अतिथि श्री सुनील कुमार थाना प्रभारी नगीना रहे।आज इस कार्यक्रम में एम एम इंटर कॉलेज नगीना की लगभग 1550 छात्राओं को जैकेट वितरित की गई। इस कार्यक्रम में नगरपालिका परिषद के सभी सभासदगण , नगरपालिकापरिषद के अधिशाशी अधिकारी श्री संदीप कुमार सक्सेना तथा धीरज राय व नगीना के गणमान्य व्यक्ति श्री ज़ुल्फ़िकार साहब , अरशद मसूद मुफ़्ती मोनिस , बाबू भाई लाठीवाले , डॉ फ़ैयाज़ अंसारी साहब ,एडवो शादमान अंसारी ,एडवो मौ वसीम अंसारी सभासद बदर मुनीम असलम सिद्दीकी वह प्रशासनिक अधिकारियों के साथ-साथ शहर के गणमान्य सम्मानित व्यक्ति भी मौजूद रहे। कार्यक्रम के अंत में प्रबंधक श्रीमती ताहिरा बेगम एवं उनके पुत्र श्री शाहनवाज़ ख़लील ने सबका शुक्रिया अदा किया।