जन चौपाल का आयोजन

Nagina: ( शरीफ मलिक ):थानाध्यक्ष हंबीर सिंह ने थाना नगीना देहात क्षेत्र के गांव तेलीपाड़ा में जन चौपाल का आयोजन कर ग्राम के संभ्रांत व्यक्ति, भूतपूर्व सैनिक, महिला, बच्चियों व अन्य ग्राम वासियों से गांव की मूलभूत समस्याओं के समाधान हेतु योजना बनाई गई तथा चौपाल में उपस्थिति लोगो से गांव में शराब, जुआ, भांग आदि नशे से बचाव पशु आदि चोरी के अपराध रोकथाम, यातायात नियमों का पालन करने, साइबर अपराध से बचाव, मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत महिला सुरक्षा आदि के संबंध में जागरूक किया गया तथा सभी से स्थानीय पुलिस को सहयोग करने एवम् गांव में अधिक से अधिक स्थानों पर सीसीटीवी कैमरा लगाने की अपील की गई। इसके अतिरिक्त आगामी लोकसभा निर्वाचन के संदर्भ में मतदान केंद्र का भौतिक सत्यापन किया गया तथा सभी से शांतिपूर्ण मतदान की अपेक्षा की गई।

Leave a Comment