जूही कौशिक को योग वीर सम्मान से किया सम्मानित

Najibabad: ( नसीम उस्मानी ): नजीबाबाद में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर नेशनल एंटी करप्शन सोल्जर ट्रस्ट (रजिस्टर्ड) के तत्वाधान में थीम महिला सशक्तिकरण के अंतर्गत योग शिक्षिका सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें उत्कृष्ट कार्य कर रही योग शिक्षिका जूही कौशिक को अंग वस्त्र पहनाकर, प्रतीक चिन्ह, प्रशस्ति पत्र देकर योग वीर सम्मान से सम्मानित किया गया। योग शिक्षिका जूही कौशिक ने योगा की महिमा का वर्णन करते हुए बताया कि नियमित योग करने से शरीर स्वस्थ रहता है, मानसिक तनाव से भी राहत मिलती है। योग से तमाम प्रकार की बीमारियां दूर होती हैं। ऐसे में हम सभी को नियमित योग करना चाहिए। तथा उन्होंने इस मान सम्मान के लिए नेशनल एंटी करप्शन सोल्जर ट्रस्ट (रजिस्टर्ड) के समस्त पदाधिकारियों एवं कार्यक्रम संयोजकों का आभार व्यक्त किया। संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय अग्रवाल ने बताया हर साल 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाता है। इसकी शुरुआत 2014 में माननीय प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने संयुक्त राष्ट्र महासभा में प्रस्ताव रखने के साथ की थी।

हर साल 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाता है

जिसके बाद से हर साल 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाता है। कार्यक्रम संयोजक अभिनव अग्रवाल एडवोकेट ने कहा कि ‘जो करते हैं योग, उन्हें नहीं छूता कोई भी रोग।’ भागदौड़ भरी जिंदगी में खुद को स्वस्थ रखने का योग सबसे आसान तरीका है। इस अवसर पर संजय अग्रवाल, अभिनव अग्रवाल एडवोकेट, आदित्य अग्रवाल, सौरभ कश्यप, नूरुल सैफी, डॉ संजय, प्रतिभा, अंजू वर्मा, नीलम, दीपिका, दीपा, जय, रुखसाना आदि रहे। इसके अतिरिक्त संगठन द्वारा थीम – योगा एट होम, योग विथ फैमिली फैमिली, योगा इन पब्लिक, स्वयं के लिए योग प्रशंसा प्रमाण पत्र भी बाटे गये। प्रशंसा प्रमाण पत्र पाने वालों में भोले सिंह, शैली गर्ग, मानसी गुप्ता, प्रिया प्रजापति, शिवांशी अग्रवाल, पवन अग्रवाल, प्रकृति अग्रवाल, तनु गोयल, रितु अग्रवाल, नंदिनी, बागीशा रस्तोगी, सुनैना, दामिनी, आकांक्षा, सौरभ, सृष्टि, स्नेहा कुशवाह, अनमोल, राजवीर सिंह, पारुल दक्ष, चारु, मीना, अजय गर्ग, आदि रहे।

Leave a Comment