होली हवन कल्याण समिति की ओर से कावड़ सेवा शिविर का आयोजन

Najibabad: ( नसीम उस्मानी ): नगर के चौक बाजार में होली हवन कल्याण समिति की ओर से पावर सेवा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्घाटन भाजपा के नगर अध्यक्ष नकुल अग्रवाल ने फीता काट कर किया। नजीबाबाद में होली हवन कल्याण समिति चौक बाजार नजीबाबाद की ओर से कावड़ सेवा शिविर लगाकर शिव भक्तों को दूध का प्रसाद वितरित किया गया शिविर में सैकड़ो की संख्या में शिव भक्तों ने भाग लेकर भोले का प्रसाद ग्रहण कर धर्म लाभ कमाया शिविर के दौरान भक्ति गीतों से नगर का वातावरण शिव में हो गया गत वर्षो की भांति इस वर्ष भी नगर के चौक बाजार में होली हवन कल्याण समिति की ओर से पावर सेवा शिविर का आयोजन किया गया शिविर का उद्घाटन भाजपा के नगर अध्यक्ष नकुल अग्रवाल ने फीता काट कर किया। आयोजन अरुण कुमार शर्मा काके राजीव ग्रोवर दीपक शर्मा दीपू मयंक कश्यप की उपस्थिति में आयोजित शिविर में हरिद्वार से गंगाजल लेकर आ रहे शिव भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया इस अवसर पर नकुल अग्रवाल ने कहा कि शिव भक्तों की सेवा ही सबसे बड़ी सेवा होती है। इस त्यौहार के चलते दूर दराज से आने वाले शिव भक्त हरिद्वार से गंगाजल लेकर अपने गंतव्य की ओर रवाना होने लगे हैं नगर की सड़कों से गुजर रहे शिव भक्तों की भीड़ एवं भक्ति गीतों से नगर का वातावरण शिवमय बनने लगा है उन्होंने सभी से कावड़ यात्रा के दौरान शिव भक्तों की सेवा करने की अपील की। इस मौके पर संजय सैनी प्रमोद कश्यप संदीप वर्मा विपुल वर्मा रवि अग्रवाल मयंक शर्मा रौनक शर्मा विशाल अहमद सुरेंद्र वर्मा महेंद्र वर्मा आदित्य उज्जवल आदि का विशेष सहयोग रहा।

Leave a Comment