मुस्लिम फंड नजीबाबाद और व्यापार मंडल नागरिक एकता मंच की ओर से कॉवड़ती सेवा शिवर का आयोजन

Najibabad: ( नसीम उस्मानी ): बिजनौर के नजीबाबाद में हर साल की भांति इस साल भी मुस्लिम फंड नजीबाबाद और व्यापार मंडल नागरिक एकता मंच की ओर से कॉवड़ती सेवा शिविर का आयोजन किया गया, हिंदू मुस्लिम एकता का प्रतीक माना जाता है यह शिविर, आने जाने वाले सभी कांवड़ियों को निशुल्क सेवा दी जाती है और पुणे कमाते हैं। नजीबाबाद नगर के हरिद्वार रोड स्थित इंद्रलोक होटल के निकट हरिद्वार से जल लेकर आ रहे शिव भक्त कावड़तीयों के लिए हर साल की तरह इस मुस्लिम फंड और व्यापार मंडल नागरिक एकता मंच की तरफ से 18वा कावड़ती सेवा शिवर का उद्घघाटन उपजिलाधिकारी व पुलिस क्षेत्रअधिकारी ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया गया। जिसका संचालक नसीम आलम एडवोकेट ने किया और मुखिये अतिथि के रूप मे स्वामी अमरीश दास और उपजिलाधिकारी कुंवर बहादुर व पुलिस क्षेत्राधिकार अनिल कुमार ने संयुक्त रूप से फीता काट कर उद्घाघाटन किया। जिसमे कावड़यों के लिए दवाइयां खान-पीन के साथ साथ मे ठहरने की व्यवस्था भी की जाती है। आपको बता दे की शिवरात्रि के इस अवसर पर मुस्लिम फंड नजीबाबाद और व्यापार मंडल नागरिक एकता मंच की ओर से शिव भक्त कावड़यों के लिए निशुल्क दवाइयां निशुल्क भोजन और रहने की व्यवस्था भी मुस्लिम फंड नजीबाबाद और व्यापार मंडल नागरिक एकता मंच की ओर से कावड़ियों को दी जाती है।इस मोके पर मुस्लिम फंड के एचडी एचडीकाज़ी ज़कि व्यापार मंडल अध्यक्ष कपिल सर्राफ, नजीबाबाद नगर पालिका अध्यक्ष इंजीनियर मुआज्जम, नगर पंचायत सहारनपुर अध्यक्ष खुर्शीद मंसूरी, पूर्व चेयरमेन मुआज्जम खान, शफीक ठेकेदार, डॉ सुलेमान, एजाज अहमद व मुस्लिम फंड नजीबाबाद के कार्यकर्ता और व्यापार मंडल नागरिक एकता मंच के सभी कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे।

बॉक्स

मुस्लिम फंड नजीबाबाद के मुख्य कार्यकर्ता एजाज़ अहमद और मुख्य अतिथि के रूप में आए और सभी सम्मानित लोगो को शॉल पहनाकर और माला डालकर सम्मानित भी किया गया।

Leave a Comment