पूर्वांचल गौरव सम्मान से सम्मानित हुए महताब खान चांद

Najibabad: ( नसीम उस्मानी ): जनपद बिजनौर बिजनौर के नजीबाबाद निवासी महताब खान चंद पूर्वांचल गौरव सम्मान से सम्मानित हुए। पूर्वांचल फाउंडेशन भारत के द्वारा होली महोत्सव एवं पूर्वांचल सम्मान समारोह कास्टिटयूशन क्लब दिल्ली में आयोजित किया गया जिसमें पूर्वांचल की सांस्कृतिक पृष्टभूमि सभ्यता और सामाजिक कार्य करने वाली लब्ध प्रतिष्ठित प्रतिभाओं को प्रतीक चिन्ह अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया।कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि महताब खान चांद को पूर्वांचल गौरव सम्मान से सम्मानित करते हुए प्रतीक चिन्ह और अंगवस्त्र प्रदान किया गया वहीं स्मारिका मैं प्रकाशित सुंदर लेख की भी सराहना की गई।इस अवसर पर संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार सिंह आर पी सिंह सीएमडी पावर ग्रिड कारपोरेशन स्वेताभ सुमन आई आर एस एडीशन कमीशनर इकम टैक्स विनोद कुमार एडीशनल कमीशनर कस्टम आर पी सिंह पुलिस कमिश्नर आदि मौजूद रहे जबकि आचार संहिता लागू होने के कारण कौशल किशोर आवास एवं शहरी मंत्रालय भारत सरकार व आर के सिंह ऊर्जा मंत्री भारत सरकार मौजूद नहीं हो सके लेकिन अपनी शुभकामनाए संस्था और सम्मान पाने वालों को पत्र द्वारा प्रेषित किया।

Leave a Comment