दीपावली का शुभ त्यौहार लाए आपके घर में सुख शांति मोहम्मद आफ़ाक़

Lucknow: दीपावली का शुभ त्यौहार लाए आपके घर में सुख शांति मोहम्मद आफ़ाक़, दिवाली का प्रकाश आपके घर और दिल को खुशियों और समृद्धि से रोशन करे। मोहम्मद आफाकराष्ट्रीय सामाजिक कार्य कर्ता संघ के संयोजक मुहम्मद आफ़ाक़ ने देशवासियों विशेष रूप से हिंदू भाइयों को दिवाली की बधाई देते हुए कहा कि दिवाली भाईचारे, शांति व्यवस्था का संदेश देती है। इस खास त्योहार पर हमारे हिंदू भाई एक-दूसरे को, खासकर गरीबों को मिठाई, कपड़े और पैसे देते हैं और उनके घरों में खुशियों के दीप जलाते हैं। सभी का धर्म भी यही सिखाता है कि दूसरों की खुशी में ही उनकी खुशी है। इसलिए मेरा सभी देशवासियों से अनुरोध है कि दूसरों की खुशियों का ख्याल रखते हुए अपनी खुशियों को दोगुना करें और देश में शांति व्यवस्था बनाए रखने में सभी धर्मों का सम्मान करें। मुहम्मद आफ़ाक़ ने कहा कि दिवाली का यह त्योहार हमें हमारी ईद की याद दिलाता है क्योंकि पूरे रमजान में अल्लाह की इबादत करने से हमें भी ईद की खुशी मिलती है और ईद में हम मुसलमानों को भी अल्लाह का हुक्म है कि हम अपनी ईद में गरीबों कमजोर और असहाय का ख्याल रखें तभी अदा करें ईद की नमाज अंत में मुहम्मद आफ़ाक़ ने कहा कि अगर कोई शांति व्यवस्था बिगाड़ने की कोशिश करता है तो इसकी सूचना तुरंत पुलिस चौकी या पुलिस प्रशासन को दें कोई भी क़ानून अपने हाथ में न लें।

Leave a Comment