Najibabad: ( नसीम उस्मानी ): नजीबाबाद में प्रतिबंधित चाइनीज मांझे की बिक्री पर रोक हेतु क्षेत्र के मीडियाकर्मियों ने सिटी प्रेस क्लब के बैनर तले एक मांग पत्र नजीबाबाद कोतवाल जय भगवान को संबोधित एसएसआई ईलम सिंह को सौंपा। मांग पत्र में कहा कि प्रतिबंध चाइनीस मांझे के चलते विगत कई सालों से नजीबाबाद थाना क्षेत्र में कई घटनाएं हो चुकी है। जिसमें कई लोग गंभीर रूप से घायल हो चुके हैं। कई लोगों के गर्दन, हाथ, पैर पर गहरे घाव इस मांझे के कारण चुके हैं। हाल ही में उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में यूपी पुलिस के सिपाही जो कि अमरोहा का निवासी थे। चाइनीस मांझे के चेपट में कर उनकी दर्दनाक मौत हो गई। प्रतिबंध मांझा नजीबाबाद थाना क्षेत्र में धड़ल्ले से बिक रहा है। नजीबाबाद सिटी प्रेस क्लब के समस्त पदाधिकारी एवं सदस्यगण जनहित में कोतवाल जय भगवान से अपील की है थाना क्षेत्र में बिक रहे प्रतिबंधित चाइनीज मांझे को बेचने वाले व पतंग उड़ाने पर चाइनीज़ मांझे का प्रयोग करने वालों के खिलाफ सघन अभियान चला कर उचित कार्रवाई की जाये और इसकी बिक्री पर पूर्णतय रोक लगाई जाए। मांग पत्र देने वालों में सिटी प्रेस क्लब के संरक्षक जितेंद्र जैन, संस्थापक टी.एस मलिक,नवाब अली, अध्यक्ष नईम सिद्दीकी,महामंत्री अंकित शर्मा ,वरिष्ठ उपाध्यक्ष गुलज़ार अहमद, उपाध्यक्ष अभिनव अग्रवाल एडवोकेट, खिज़र अहमद, हिफ़जर रहमान, राजवीर सिंह, अंकित वर्मा, विकास चौधरी, मोहम्मद जीशान राज शर्मा, आदि मीडियाकर्मी मौजूद रहे।
