Bijnor: ( शरीफ मलिक ): बिजनौर के कलेक्ट्रेट सभागार में जिला निर्वाचन अधिकारी, जिला अधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल के अध्यक्षता में लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 की मतगणना लंबित बिंदुओं के संबंध में एक विशेष बैठक आयोजित की गई। जिस में जिलाधिकारी ने कहा कि आयोग के निर्देशानुसार मतगणना आगामी 04 जून को की जाएगी। उन्होंने निर्देश दिए की मतगणना कार्य से जुड़े सभी अधिकारी मतगणना की व्यवस्थाओं के लिए दी गई जिम्मेदारियों को निर्धारित समय-सीमा में पूर्ण कर लें और आयोग की गाइडलाइन के अनुसार कार्य करें। उन्होंने संबंधित को निर्देशित करते हुए कहा कि मतगणना स्थल पर प्रवेश के लिए दो गेट बनाए जाना सुनिश्चित करें। उन्होंने निर्देश दिए मतगणना स्थल के अंदर केवल अधिकारियों के वाहन ही जाएंगे तथा मतगणना कार्य में लगे कार्मिकों के वाहन मतगणना स्थल के अंदर नहीं जाएंगे। उन्होंने निर्देश दिए की मतगणना स्थल पर अच्छी क्वालिटी के कैमरे लगाना सुनिश्चित करें तथा किसी के साथ-साथ बेहतर इंटरनेट की सुविधा भी उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने निर्देश दिए कि चक्रवार गणना के लिए मतगणना परिसर में चक्रवार आंकड़े उपलब्ध कराने के लिए ब्लैक अथवा व्हाइट बोर्ड की भी व्यवस्था करना सुनिश्चित करें। उन्होंने निर्देश दिए की मतगणना में विशेष चेकिंग के लिए टीमों का गठन करना सुनिश्चित करें तथा मतगणना में लगाए गए कर्मचारियों को जल्द आने के लिए निर्देशित करें। बैठक के दौरान जिलाधिकारी द्वारा पेयजल व्यवस्था, साफ सफाई व्यवस्था, पार्किंग, बेरिकेटिंग मीडिया सेंटर समेत अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं पर विचार विमर्श किया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी पूर्ण बोरा, अपर जिलाधिकारी प्रशासन विनय कुमार, वि0रा0 अरविंद कुमार सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक रामअर्ज,परियोजना निदेशक ज्ञानेश्वर तिवारी, सभी एसडीए, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी नंद किशोर, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी प्रमोद कुमार सहित निर्वाचन से संबंधित सभी अधिकारी मौजूद थे।