Najibabad: (नसीम उस्मानी ): क्षेत्रीय विधायक हाजी तसलीम अहमद ने नगर के मोटा आम स्थित अल हम्द उमरा टूर एंड ट्रैवल्स का उद्वघाटन फीताकाट कर किया। शुक्रवार को विधानसभा नजीबाबाद के लोकप्रिय विधायक हाजी तसलीम अहमद ने मोटा आम स्थित अल हम्द उमरा टूर एंड ट्रैवल्स का उद्वघाटन फीताकाट कर किया। इस मौके पर उन्होने कहा कि क्षेत्र के उमरा पर जाने वाले लोग अल हम्द उमरा टूर एंड ट्रैवल्स से राब्ता कायम करें। उन्होने अल हम्द उमरा टूर एंड ट्रैवल्स के स्वामी आदिल मंसूब से कहा कि वो उमरा पर जाने वाले लोगों को उमरे के दौरान मक्का और मदीना में रिहाइश करीब रखे और ठहरने के लिए होटल और खाना, नाश्ता बढिया देंगे तो लोग ज्यादा से ज्यादा आप के अल हम्द उमरा टूर एंड ट्रैवल्स से जायेंगे। इस मौके पर अह हम्द उमरा टूर एंड ट्रैवल्स के संचालक आदिल मंसूब ने विधायक हाजी तसलीम अहमद का स्वागत करते हुए कहा कि उनकी ओर से हाजियो को बेहतरीन सहूलियत दी जायेगी। वही अल हम्द उमरा टूर एंड ट्रैवल्स पर शादी कार्ड, विजिटिंग कार्ड, बिजली के बिल आदि भी मुनासिब रेट पर सुविधा के रूप में मौजूद रहूंगा। इस मौके पर हाजी मंसूब नजमी, महताब नजमी, पत्रकार शादाब ज़फ़र, कामरान नजमी फखरे आलम मैनेजर इस्लामी फंड , पत्रकार अल्ताफ रजा़, पूर्व प्रधान जाहिद अंसारी, पूर्व सभासद अनवर का मंसूब, नितिन कश्यप, अदीब शादाब, हैदर मंसूब , यूनुस सैफी, युसूफ सैफी, वसीम अहमद, अनीस अहमद, ज़ैनुल, नवाब खान, इम्तियाज़ खान, लियाक़त खान आदि मौजूद रहे।