Kiratpur: ( शरीफ मलिक ): किरतपुर में शनिवार की सुबह मोहल्ला इस्लामनगर में 5 वर्षीय मासूम बच्ची की खूंखार कुत्तों द्वारा काट लिए जाने के पश्चात हुई मौत पर दुख व्यक्त करने वालों का सिलसिला जारी है। इस क्रम में क्षेत्रीय विधायक मनोज पारस और उनके समर्थक मोहल्ला इस्लामनगर पहुंचे और मृतक बच्ची रुकैया के पिता मोहम्मद फहीम उर्फ बबलू ड्राइवर वह उनके परिजनों से मिले उन्होंने इस घटना पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए कहा के यह ऐसी घटना है जिसके गम को कभी भुलाया नहीं जा सकता फूल सी प्यारी मासूम बच्ची को कुत्तों द्वारा काटकर मौत के घाट उतार देना बहुत ही दुखदाई है मनोज पारस ने कहा कि मैं इस घटना से बेहद आहत हूं और पीड़ित परिवार के साथ हमेशा खड़ा हूं। इस मौके पर पुरुषोत्तम कुमार उर्फ पप्पी रफीक कुरैशी मोहम्मद अजमल मोहम्मद लाल वार्ड सभासद अखिलेश कुमार डॉ नौशाद इकरार नेता रंजीत सिंह आदि लोगों ने भी दुःख वयक्त किया।