किरतपुर नगर पालिका परिषद में बोर्ड की मासिक बैठक संपन्न हुई

Kiratpur: ( शरीफ मलिक ): बिजनौर के किरतपुर में नगर पालिका परिषद में बोर्ड की मासिक बैठक संपन्न हुई। बैठक में विशेष प्रस्ताव बजट 2024 व 2025 अनुमानित आय व्यय का बजट 36 करोड़ 92 लाख 25 हजार का पेश किया गया जो कि पिछले वर्ष से 3 करोड़ 25 लाख रुपए लाभ का बजट है इस प्रस्ताव को मंजूरी दी गई।
किरतपुर नगर पालिका परिषद बोर्ड की मासिक बैठक शुक्रवार को पालिका की नवनिर्मित सुसज्जित मीटिंग हॉल में चेयरमैन अब्दुल मन्नान की अध्यक्षता व अधिशासी अधिकारी श्रीमती मेघा गुप्ता के संचालन में बहुत ही खुशनुमा माहौल में संपन्न हुई।

पालिका का 54 व स्थापना दिवस के काटकर धूमधाम से मनाया गया

जिसमें पालिका का 54वा स्थापना दिवस केक काटकर धूमधाम से मनाया गया। बैठक में विशेष प्रस्ताव बजट 2024 व 2025 अनुमानित आय व्यय का बजट 36 करोड़ 92 लाख 25 हजार का पेश किया गया जो कि पिछले वर्ष से 3 करोड़ 25 लाख रुपए लाभ का बजट है इस प्रस्ताव को मंजूरी दी गई, जबकि जल मूल्य की दरों में वृद्धि के प्रस्ताव को सभासदों ने अगली मीटिंग के लिए टाल दिया इसके अलावा वर्ष 2024/ 2025 के ठेकों की नीलामी नालों की तली झाड़ सफाई वाटर कूलरो की मरम्मत ठेकेदारों का नवीनीकरण व पंजीकरण व बस स्टैंड से जैन मंदिर तक व कल्याणी अस्पताल होते हुए मोतीचूर तक मार्ग को आदर्श मार्ग घोषित करने व सौंदर्यकरण कराए जाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गई, इसके अलावा अन्य बिंदुओं में हाई मास्क लाइटों की मरम्मत की जाने सर सैयद गर्ल्स इंटर कॉलेज के हाउस टैक्स को कम करने नगर में शूरवीर महाराणा प्रताप की प्रतिमा स्थापित करने की मांग की गई, नगर पालिका द्वारा नॉर्थ जोन में आठवी एवं यूपी में छटी रैंक हासिल करते हुए गावेज फ्री सिटी स्टार प्राप्त करने पर सभी सभासदों ने चेयरमैन व ईओ, और समस्त स्टाफ की मैज थप थपाकर कर बधाई दी। मीटिंग में जन्म पत्री बनाई जाने में पालिका स्टाफ द्वारा लोगों को बार-बार चक्कर कटाए जाने पर सभासदों ने नाराजगी जाहिर की। अंत मैं नगर पालिका परिषद को शासन द्वारा तंग गलियों में जहां ट्रैक्टर नहीं पहुंच पाते वहां से कूड़ा उठाने के लिए 6 ई रिक्शाओं को चेयरमैन द्वारा हरी झंडी दी गई। चेयरमैन अब्दुल मन्नान ने सफाई कर्मियों को आदेशित करते हुए कहा कि नगर में सफाई व्यवस्था में कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। बैठक में समस्त 25 सभासद व बड़े बाबू हसन मुस्तफा ,सुरेंद्र कुमार , जेई ,ज्ञानेश्वर दत्त आदि मौजूद रहे।

Leave a Comment