नईमसिद्दीकी ने डिजिटल लाइब्रेरी कोचिंग सेंटर की ईट रखकर शुभारंभ किया

Najibabad News: ( नसीम उस्मानी ): नगर की प्रमुख सामाजिक संस्था तंजीम पयामे हक की ओर से बनाए जा रहे डिजिटल लाइब्रेरी, कोचिंग सेंटर का निर्माण कार्य प्रगति पर है ।इस मौके पर समाज सेवी सिटी प्रेस क्लब के अध्यक्ष नईम सिद्दीकी ने लाइब्रेरी,कोचिंग सेंटर की बिल्डिंग मे ईट रखकर निर्माण कार्य का शुभारंभ किया। इस मौके पर नईम सिद्दीकी ने कहा कि नजीबाबाद के महावतपुर रोड स्थित तंजीम पयामे हक द्वारा शहर के बच्चों के लिए डिजिटल लाइब्रेरी व कोचिंग सेंटर के खुलने से नजीबाबाद के विद्यार्थियों को काफी लाभ होगा। उन्होंने कहा कि नजीबाबाद में पूर्व में आजाद लाइब्रेरी थी, जिससे लोगों को काफी लाभ था। लेकिन उसका अस्तित्व खत्म होने के बाद से तंजीम पयामें हक ने यह बीड़ा उठाया है जो सराहनीय है। उन्होंने नगर के लोगों से इस लाइब्रेरी वह कोचिंग सेंटर में सहयोग करने की अपील की।इस मौके तंजीम के सरदार मसरूर जफर, सेवानिवृत्त तहसीलदार शमीम अहमद, मोहम्मद नासिर नगीना वाले आदि मौजूद रहे।

Leave a Comment