Nagina: ( शरीफ मलिक ): जनपद बिजनौर के नगीना मौहल्ला चोधराना में बीस दिन पहले पाइप लाइन डालने के लिए सड़क को तोड़ के डाल दिया गया, वही जमीन के अंदर डाले जाने वाले पाइप को सड़क की दोनों तरफ बनी नाली में पाइप को डाल कर छोड़ दिया गया, जिससे नाली का पानी रुकने से फैल रही है गंदगी।
नाली के अंदर पाइप को डालने नलिका पानी ब्लॉक होकर सड़कों पर जा रहा है
आपको बताते चले जहां एक तरफ मच्छरों का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है जिससे नई नई बीमारियों का पैदा होने का खतरा बढ़ रहा है वही नाली के अंदर पाइप को डाल कर छोड़ने से नाली का पानी ब्लॉक होकर सड़क पर आ राहा है वही तोड़ी गई सड़क और नाली में डाले गए पाइप से परेशान मोहल्ले वासियों का कहना है की बीस दिन हो गए हैं जब से सड़क तोड़ के डाली गई तब से इस तरफ जल निगम का कोई भी अधिकारी कर्मचारी ने मौके पर आकर देखना भी गवारा नहीं समझा। वही मोहल्ला चौधराना के रहने वाले अवनीश कुमार,प्रदीप कुमार,ललित कुमार महिंदर सिंह,रेशम सिंह,राजन कुमार,भोले, शंकर,महेश कुमार ने अपील करते हुए कहा की जल निगम द्वारा इस पर संज्ञान लिया जाए जिससे मोहल्ले में हो रही परेशानी से लोगों को निजात मिल सके।