Najibabad: ( नसीम उस्मानी ): बिजनौर के नजीबाबाद में बस कण्डेक्टर का बैग छीन कर भागने वाले दो अभियुक्तों को नजीबाबाद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
घटना के अनुसार बीती 14 जून को दो अज्ञात बाइक सवार संविदा परिचालक सुनील कुमार को धक्का देकर उसका बैग छीन कर भाग गए थे। जिसमे सरकारी E.T.I.M. मशीन, मार्ग पत्र, समरी, मैनुअल टिकिट और सरकारी धन था। जिसके बाद सुनील कुमार द्वारा घटना दर्शाते हुए थाना नजीबाबाद में तहरीर दी गई। वहीं नजीबाबाद पुलिस द्वारा मुक़दमा दर्ज़ कर जांच पड़ताल शुरू कर दी थी। जिसमें प्रकाश में आए दो अभियुक्तों मोहम्मद सुहेल पुत्र असलम, अफजल पुत्र नाजिम ग्राम कल्हेड़ी नजीबाबाद जनपद बिजनौर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जिनके पास से परिचालक का छीना हुआ बैग, 31,700 रुपए नकद, E.T.I.M. मशीन, नेम प्लेट और घटना में प्रयुक्ति मोटरसाइकिल वे अभियुक्त द्वारा दूसरी घटना कोतवाली शहर में कार्य की गई चोरी की घटना में ₹15000 बरामद हुएकुल 46700 बरामद हुए। इसके बाद पुलिस अगली कार्रवाई में जुड़ गई है।