Nehtaur: ( शहजाद मलिक ): बिजनौर के नहटौर में चिलचिलाती गर्मी के चलते सामाजिक संस्था वर्क (वर्ल्ड ऑर्गेनाइज़ेशन ऑफ रिलिजियंस एंड नॉलेज) के सदस्यों द्वारा शानदार मार्केट में शर्बत शिविर का आयोजन किया जिससे लगभग 2000 लोग लाभान्वित हुए । इस नेक कार्य से सभी अत्यधिक प्रसन्न हुए। वर्क बिजनौर चैप्टर के पदाधिकारी फाहद अली ने प्रेस को जानकारी देते हुए बताया कि नि:स्वार्थ भाव से की गई सेवा से आत्मिक सुख की प्राप्ति होती है ।
सभी पदाधिकारी ने जनता से अपील की
संस्था के सभी पदाधिकारीयों ने जनता से अपील करते हुए सभी से सेवा कार्यों के लिए आगे आने के लिए अपील की । भारत को विश्व गुरू बनाने हेतु हम भारतवासियों को किसी ना किसी प्रकार के सेवा कार्यों में जुड़े रहना चाहिए तभी सतयुग आगमन एवं अखण्ड भारत का निर्माण संभव है ।इस कार्यक्रम में मनोज प्रजापति, जावेद नसीम ,मुहम्मद कैफ ,अज़ीमुर्रहमान, सईद अहमद , हमज़ा जावेद ,उज़ैर अज़ीम आदि ने अपनी सेवाएं प्रदान की ।