Najibabad: (नसीम उस्मानी ): नजीबाबाद में अल नजीब मिल्ली मिचुवल बैनेफिट निधि लिमिटेड नजीबाबाद मंडी समिति शाखा प्रबंधक सय्यद आज़म अली के शाखा भनेडा स्थानांतरण होने पर स्टाफ की ओर से भावभीनी विदाई दी गई। मैनेजिंग डायरेक्टर काजी गय्यूरूल हक बिलाल ने शॉल ओढाकर व उपहार देकर शाखा प्रबंधक सय्यद आज़म अली को शाखा भनेडा के लिए विदा किया। सब्नीग्रान शाखा से स्थानांतरण होकर आये मास्टर नसीम अहमद अंसारी ने शाखा मंडी समिति का चार्ज लिया। कोटद्वार रोड़ स्थित शाखा मंडी समाति शाखा में आयोजित एक कार्यक्रम में स्टाफ की ओर से मंडी समिति शाखा प्रबंधक सय्यद आज़म अली के शाखा भनेडा स्थानांतरण होने पर भावभीनी विदाई दी गई। इस मौके पर मौजूद मैनेजिंग डायरेक्टर काजी गय्यूरूल हक बिलाल और शाखा स्टाफ द्वारा उन्हे शॉल ओढाकर व उपहार देकर उन की खुश अखलाकी, खुश मिजाजी़ और स्टाफ और खातेदारे से मधुर संबंध और व्यवहार के लिए उनके कार्यकाल को याद करते हुए गिफ्ट देकर भावभीनी विदाई दी। इस अवसर पर मैनेजिंग डायरेक्टर काजी गय्यूरूल हक बिलाल ने कहा कि मेरे सय्यद आज़म अली मेरे भाई जैसे साथी ने हमेशा इदारे की खिदमत, मेहनत और ईमानदारी से कर इदारे की तरक्की के लिए हमेशा काम किया। इनके कार्यकाल में शाखा मंडी समिति ने तरक्की की है वही शाखा के हर छोटे बडे कर्मचारियो को साथ लेकर यूनिटी के साथ काम को अंजाम दिया है। उम्मीद करता हूँ कि ये शाखा भनेडा में भी इसी प्रकार कार्य को अंजाम देकर इदारे को मजबूती देने का काम करेंगे। मैं इन के उज्जवल भविष्य की कामना की। इस मौके पर मौजूद पूर्व पर्सनल सैक्शन इंचार्ज जमील अहमद ने कहा कि सय्यद आजम अली के कार्यकाल में खातेदारो को बहुत बढिया सुविधा उनके द्वारा प्रदान की गई। तथा उन का मधुर स्वभाव ने शाखा के कारोबार को आगे बढावा। पूर्व सीनियर मैनेजर शफीउल्ला खां ने कहा कि शाखा मंडी समिति से भनेडा शाखा स्थानांतरण होकर जा रहे सय्यद आजम अली बेहद ईमानदार, कर्तव्य निष्ठ काम के प्रति बेहद जिम्मेदार है। वही सब्नीग्रान शाखा से शाखा मंडी समिति आये सीनियर मैनेजर मास्टर नसीम अहमद अंसारी बेहद तजुर्बेकार मैनेजर है। इन का अब तक सभी शाखाओ में कार्य काबिल ए तारीफ़ रहा। स्टाफ के साथ भी इनका व्यवहार हमेशा दोस्ताना रहा है। अपने संबोधन में शाखा मंडी समिति से भनेडा शाखा स्थानांतरण हुए सय्यद आज़म अली ने कहा कि इस शाखा मंडी समिति स्टाफ से अपने कार्यकाल में जो मुझे प्यार, इज्जत और अपना पन मिला वो मेरी जिन्दगी की अनमोल धरोहर के रूप में हमेशा मेरी जिन्दगी में मेरे पास रहेगी। शाखा के समस्त कर्मचारियों ने मुझे बेहद मान सम्मान दिया। इस अवसर पर मैनेजिंग डायरेक्टर काजी गय्यूरूल हक बिलाल, नये शाखा प्रबंधक मास्टर नसीम अंसारी, पूर्व पर्सनल सैक्सन इंचार्ज जमील अहमद, पूर्व सीनियर मैनेजर शफीउल्ला खां, आज़म अली, सय्यद फिरासत हुसैन, शादाब ज़फ़र, शहजाद नोमनी, मौहम्मद कासिम, मजाहिर नसीम,मौहम्मद इकराम,नसीम उस्मानी, सरफराज अहमद,मरगूब अली,नईमुद्दीन, मौहम्मद इमरान आदि लोग मौजूद रहे।