Najibabad: ( नसीम उस्मानी ): नजीबाबाद में ट्रेन की चपेट में आकर एक नाबालिक लड़के की दर्दनाक मौत हो जाने से नगर में छाया मातम मौके पर पहुंची पुलिस में सबको कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु बिजनौर भिजवा दिया घटना से परिवार वालों का रो-रो कर बुरा हाल हुआ घटना के बाद मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बिजनौर भिजवा दिया
मिली सूचना के अनुसार बृहस्पतिवार को नजीबाबाद के मौहल्ला पठानपूरा का रहने वाला मौहम्मद अजान उम्र लगभग 13 साल पुत्र वाजिद अपने भाई की दुकान रायपुर रोड पर वेल्डिंग का काम करता था बृहस्पतिवार की दोपहर जब वह अपने घर खाना खाने भारत टॉकीज निकट कोर्टद्वारा रेलवे लाइन की तरफ से जा रहा था घटना पर मौजूद लोगों ने बताया कि कानों में उसने एयरफोन लगा रखा था जिसके कारण दिल्ली से आने वाली जनशताब्दी एक्सप्रेस की चपेट में आ गया और उसकी कटकर दर्दनाक मृत्यु हो गई।इस दुखद घटना की खबर परिवारजनों मिली तो आनन फानन घटनास्थल पर पहुंचे और उन्होंने उसकी पहचान की और पुलिस को सूचना दी पुलिस घटना स्थल पहुंची और उसने आवश्यक कार्रवाई करके लाश को पोस्टमार्टम हेतु बिजनौर भिजवा दिया है पुलिस ने बताया है कि आगे के करवाई घरवालों की तहरीर मिलने पर की जाएगी। मौके पर मौजूद पुलिस घटना की बारीकी से जांच पड़ताल में जुटी हुई है।