थाना किरतपुर में अमन कमेटी की मीटिंग का आयोजन

Kiratpur: ( शरीफ मलिक ): बिजनौर के किरतपुर में आगामी त्यौहार होली ईद व लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर थाना प्रांगण में एक विशाल अमन कमेटी की मीटिंग का आयोजन किया गया ।जिसमें दोनों वर्ग के लोगों ने त्योहारो को शांतिपूर्वक मनाएं जाने व आपसी भाईचारा कायम रखने का आग्रह किया गया। मीटिंग को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि हमारा नगर व ग्रामीण क्षेत्र गंगा जमुनी तहजीब का मरकज है। आजादी से लेकर अब तक हमारे क्षेत्र में कहीं कोई सांप्रदायिक माहौल बिगड़ने की घटना नहीं घटी है।उन्होंने आगे कहा कि होली के जुलूस के लेकर कभी कुछ असमाजिक तत्व फिजा में जहर घोलने का प्रयास करेगा तो हैं प्रशासन उनसे सख्ती से निमटेगा ।मीटिंग में नगर पालिका का प्रतिनिधित्व कर रहे बड़े बाबू हसन मुस्तफा ने कहा कि 20 मार्च को एकादशी व 25 मार्च को दूलेंडी के जुलूस के लिए पानी के टैंकरों की व्यवस्था व संपूर्ण नगर में विशेष सफाई की व्यवस्था की गई है। रमजान में मस्जिदों के आसपास विशेष सफाई कराकर सड़क के दोनों और चुना डाला जा रहा है।

त्योहारों के मौके पर नगर पालिका प्रशासन द्वारा नागरिकों को लिए विशेष सुविधाएं दी जाएगी

ईद उल फितर पर भी नगर पालिका प्रशासन मुस्तैद होकर नागरिकों को सुविधा प्रदान करेंगी। बिजली विभाग के जेई अजय कुमार ने बताया कि त्योहारों के मौके पर उनकी टीम संपूर्ण रूप से बिजली सप्लाई देने का कार्य करेगी। मीटिंग में आदर्श होली कमेटी के पदाधिकारीयो ने जुलूस की व्यवस्था के बारे में बताया मीटिंग को एसडीएम कुंवर बहादुर सिंह, सी ओ देश दीपक सिंह, थाना प्रभारी उदय प्रताप सिंह, वरिष्ठ समाज सेवी साईम राजा, रालोद के मुरादाबाद मंडल अध्यक्ष काज़ी तारीक अली ,ईदगाह कमेटी के सदर डॉक्टर एहसान उल करीम, भाजपा नगर अध्यक्ष योगेंद्र राजपूत, वरिष्ठ पत्रकार प्रदीप चौहान, जिला पंचायत सदस्य धर्मेंद्र कुमार संजीव मलिक , वरिष्ठ कांग्रेस नेता साजिद अली खान, बाबू जगराम, किसान नेता जबरिश, मनोज बालियान ,सोनू वर्मा , ग्राम प्रधान विकास राजपूत, डॉक्टर अपराजिता, आदि ने संबोधित किया। इस मौके पर मुदस्सिर जमा खान, संजय चौहान, ऐडवोकेट हसन अली चौधरी, कन्हैया राणा ,ग्राम प्रधान अजमाईन अहमद ,ग्राम प्रधान कारी आबिद ,ग्राम प्रधान असवाक बेग,ग्राम प्रधान वसीम राजा,गौरव पाराशर, दीपक अरोड़ा ,शराफत प्रधान सभासद शानू, आदि सैकड़ों लोग मोजूद रहे। मीटिंग का संचालन वरिष्ठ पत्रकार मोहम्मद याकूब मलिक ने किया। मीटिंग में आई भीड़ को देखकर सी ओ ने थाना प्रभारी उदय प्रताप की पीठ थपथपाई।

Leave a Comment