Nehtaur : ( शहजाद मलिक ): बिजनौर के थाना नहटौर परिसर में रमजान, होलो व लोकसभा चुनाव2024 को दृष्टिगत रखते हुए शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में त्यौहारों को शांतिपूर्वक संपन्न कराने में पुलिस का सहयोग करने की अपील की गई।आपको बता दे के रविवार को कोतवाली परिसर में रमज़ान होली व लोकसभा के चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए शांति समिति की बैठक आयोजित की गई।
बैठक में एसपी पूर्वी धर्म सिंह मार्छाल ने कहा कि त्यौहार हमारी भारतीय संस्कृति है
आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए एसपी पूर्वी धर्म सिंह मार्छाल ने कहा कि त्यौहार हमारी भारतीय संस्कृति है। त्यौहारों को हमे मिल जुलकर,शांति पूर्वक मनाने चाहिए। उन्होंने कहा कि शरारती तत्वों पर कड़ी नजर रखी जाएगी। उन्होने होली कमेटी के पदाधिकारियों से आह्वान करते हुए कहा कि होली का जुलूस निर्धारित मार्ग से ही निकाला जाए,होली पर कोई नई परम्परा कायम न की जाए।उन्होंने कहा कि रमज़ान का पवित्र महीना चल रहा है इसी को लेकर जुलूस शांतिपूर्वक निर्धारित मार्ग से ही निकाला जाए। सीओ धामपुर सर्वम सिंह ने कहा कि त्योहारों पर भाईचारा बनाकर रखें। पुलिस हर प्रकार व्यवस्था बनाये रखेगी हर स्थिति पर पुलिस को कड़ी निगरानी रहेगी।उन्होंने कहा कि होलो के जुलूस पर सावधानी बरते किसी समाज के ऊपर रंग न डाले। उन्होने कहा कि आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है जुलूस में राजनीती का जिक्र न करे जिससे विवाद को स्थिति पैदा हो और साथ ही डीजे पर आपत्तिजनक गाने न बजाए। डीजे संचालक के गाने को पहले ही चेक कर ले। डीजे पर आपत्तिजनक गाने नही होने चाहिए।उन्होंने कहा कि जुलूस निश्चित समय और निर्धारित मार्ग से ही निकाला जाए। कोतवाल धर्मेन्द्र सिंह ने त्योहारों को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए पुलिस का सहयोग करने की अपील की।इस मौके पर होली कमेटी सहित नगर क्षेत्र के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।