Kiratpur: ( शरीफ मलिक ): किरतपुर थाना प्रांगण में गुरु रविदास जयंती के उपलक्ष में एक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें ग्राम प्रधान व नगर के माने लोगों ने शिरकत की एवं अपने सुझाव रखें। संत शिरोमणि गुरु रविदास जयंती के उपलक्ष में आयोजित शांति समिति की बैठक में क्षेत्राधिकारी ने कहा कि शोभा यात्रा को शांति पूर्वक निकलवाने के पुलिस निरंतर यात्रा में रहेगी।
कोई शांति भंग का प्रयास करेगा उसको बक्सा नहीं जाएगा क्षेत्रीय अधिकारी नजीबाबाद
उन्होंने कहा कि असमाजिक तत्वों पर पुलिस की नजर रहेगी और कोई शांति भंग का प्रयास करेगा तो उसको बख्शा नहीं जायेगा। शुक्रवार को थाना प्रांगण किरतपुर में शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें क्षेत्रीय प्रधान एंव गण्मान्य लोगों ने बड़ी संख्या में भाग लिया। प्रदेश सरकार के पूर्व राज्य मंत्री धनीराम सिंह ने कहा कि संत शिरोमणि गुरु रविदास जयंती की शोभा यात्रा बड़े हर्ष उल्लास के साथ धूमधाम से मनाई जाएगी। जिसमें हजारों की संख्या में लोग भाग लेते हैं। उन्होंने पुलिस प्रशासन को आश्वस्त किया कि शोभा यात्रा शांतिपूर्वक निकल जाएगी। थाना प्रभारी उदय प्रताप ने बताया कि क्षेत्र में जहां कहीं भी छोटी-मोटी घटनाएं हुई है वहां पुलिस मुस्तैदी के साथ तैनात रहेगी। उन्होंने गुरु रविदास की जयंती की शुभकामनाएं दी और सबसे मिलजुल कर आपसी प्रेम व मोहब्बत के साथ जयंती मनाने का आव्हान किया। भाजपा के ग्रामीण मंडल अध्यक्ष मनोज बालियान के संचालन में आयोजित बैठक में बाबू जगराम सिंह चंद्र प्रकाश सिंह रवि पी के चौहान योगेंद्र राजपूत अशवाक प्रधान, नगर पालिका परिषद के प्रधान लिपिक हसन मुस्तफा एंव नगर के वरिष्ठ पत्रकार मुहम्मद याकूब शाहिद कई पत्रकार मौजूद रहे।