नगीना में आजाद समाज पार्टी की विशाल जनसभा में उमडा़ जान सैलाब

Nagina: ( शरीफ मलिक ): बिजनौर के नगीना हिंदू इण्टर कॉलेज के मैदान में माननीय काशीराम की 90 वी जयंती पर आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं नगीना लोकसभा 05 के प्रत्याशी चंद्रशेखर आजाद ने एक विशाल जन सभा को संबोधित किया। आयोजित सभा में चंद्रशेखर आजाद को सुनने वह देखने के लिए लोगों का जन सैलाब उमडा़। सभा में आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि भाजपा व आर एसएस संविधान को खत्म करना चाहते हैं तथा देश में बेरोजगारी चरम सीमा पर है। रोजगार नहीं मिलने पर दलित पिछड़ा व मुस्लिम युवक पढ़ लिखकर सड़क पर घूमने को मजबूर है। सरकार निजीकरण को बढ़ावा देने में लगी है सरकार की नीतियों के कारण ही गरीब और अधिक गरीब और अमीर और अधिक अमीर होता जा रहा है। चंद्रशेखर आजाद ने कहा के आजाद समाज पार्टी आगे आकर गरीबों का हक दिलाने के लिए संघर्ष कर रही है,मुझे आप लोगों का साथ और प्यार ने नगीना लोकसभा सीट से प्रत्याशी बनाया है मुझे आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है कि आप मुझे भारी मतों से जीताकर लोकसभा में भेजेंगे,आपको विश्वास दिलाता हूं कि मैं बेरोजगारी तथा नगीना लोकसभा क्षेत्र की जो भी समस्याएं होंगी हर समस्या की आवाज में संसद तक उठाऊंगा,और उन्होंने आने वाले लोकसभा चुनाव मैं वोट देकर भारी मतों से विजय बनाएं जाने की अपील की। इस मौके पर चंद्रशेखर आजाद विनय रतन राष्ट्रीय अध्यक्ष भीम आर्मी भीमसेन हल्दिया प्रदेश कोर कमेटी सदस्य आजाद समाज पार्टी दिनेश कुमार कमल कालिया राष्ट्र महासचिव रविंद्र गिरीश जी कोषाध्यक्ष दलवाण सिंह काशीराम के छोटे भाई सुनील कुमार चित्तौड़ की अमित कसाना सतपाल चौधरी नीतू सिंह हिमांशु वाल्मीकि काशिफ भाई हरिओम सिंह एडवोकेट जिलाध्यक्ष आजाद समाज पार्टी बिजनौर ललित कुमार रजत कुमार आलोक भारती हरिश्चंद्र भगत जी विपिन कुमार रोहित सागर धर्मेंद्र कुमार अशोक कुमार ललित कुमार संजय कुमार अमित कुमार सत्येंद्र कुमार सुमित कुमार राजवीर सिंह आदि पार्टी के कार्यकर्ता तथा महिला कार्यकत्री व काफी मात्रा में जन सैलाब उपस्थित रहा।

Leave a Comment