Afzalgarh: ( शरीफ मलिक ): अफजलगढ़ क्षेत्र में खड़ी बाइक में लगी आग देखते ही देखते बाइक बनी आग का गोला। आज लगता देख आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया लोग आग बुझाने मैं जूटे। बताया जाता है कि ग्राम प्रधान यामीन का भतीजा काशिब निवासी आसफबाद चमन बाइक लेकर घर से निकला था। शुगर मील अफजलगढ़ के पास बाइक खड़ी कर के किसी काम के लिए उतरा तो अचानक बाइक में आग लग गई। देखते ही देखते कुछ देर में बाइक आग का गोला बन गई। गोरतल्व यह है की गाड़ी सवार को किसी तरह की हानि नहीं हुई। हालांकि गाड़ी जलकर राख हो गई। जैसे ही इसकी सूचना पुलिस को मिली सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने जाकर गाड़ी का जायजा लिया।