Najibabad ( नसीम उस्मानी ): नजीबाबाद में यौम ए आजादी के मौके पर कवि दिल की ओर से एक खूबसूरत महफिल ए मुशायरे व कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में उम्दा कलाम पेश कर देश के शहीदो को खिराज़ ए अकीदत पेश की। मेजबान शायर मौसूफ अहमद वासिफ को कवि दिल की ओर से प्रतीक चिन्ह्र देकर सम्मानित किया गया। 78वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मौहल्ला रमपुरा में मशहूर शायर मौसूफ अहमद वासिफ के आवास पर साहित्यिक संस्था कवि दिल की ओर से एअ खूबसूरत महफिल ए मुशायरे व कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिस में आये कवि व शायरो ने देश भक्ति में रची बसी ग़जलो और कविता पेश कर देश पर मर मिटाने वाले स्वतंत्रता सेनानियो को खूबसूरत कलाम पेश कर खिराज़ ए अकीदत पेश की। कार्यक्रम का आगाज अकरम जलालावादी की नात ए रसूल ए पाक व शादाब ज़फ़र शादाब की देश भक्ति की ग़ज़ल से हुआ। मुशायरे से पूर्व कवि दिल की ओर से सभी कवि शायरो व मुख्य अतिथियो का तिरंगे का बैच लगाकर स्वागत किया गया। मुशायरे में डाक्टर रईस भारती, मौसूफ अहमद वासिफ, शादाब जफर शादाब, अकरम जलालावादी, आसिफ मिर्ज़ा, जितेंद्र ककक्ड, डाक्टर तैय्यब जमाल, कोटद्वार से आये शायर साजिद खान, काजी विकाऊल हक जलालाबादी, उबैद नजीबाबादी, नीरज सिंहल, डाक्टर बेगराज यादव ने उम्दा कलाम पेश कर समां बांध कर श्रोताओं को दाद देने पर मजबूर कर दिया। इस मौके पर उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन के जिलाध्यक्ष कपिल सर्राफ, आचार्य आर एन केला इंटर कालेज के प्रबंधक हर्षित सर्राफ, वरिष्ठ अधिवक्ता नसीम आलम एडवोकेट, व्यापार संगठन के शाहिद सिद्दीकी ,अबरार सलमानी, एमडी खान, अरोमा इत्र एण्ड परफ्यूम के एमडी सूफीयान मुल्तानी, जुबैर खान, हाफ़िज़ अब्दुल कय्यूम, आदि लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता डाक्टर बेगराज यादव ने की व संचालन उबैद नजीबाबादी ने किया। मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन के जिलाध्यक्ष कपिल सर्राफ व वरिष्ठ अधिवक्ता नसीम आलम रहे। इस मौके पर मेजबान शायर मौसूफ अहमद वासिफ को कवि दिल की जानिब से प्रतीक चिन्ह्र देकर सम्मानित किया गया।