Nurpur: नूरपुर। उत्तराखंड के हल्द्वानी में हिंसा और ज्ञानवापी पर आये कोर्ट के फैसले को लेकर शुक्रवार को नूरपुर में पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड़ पर रहा। एसपी के निर्देश पर शहर की मस्जिदों के आस पास भारी पुलिस फोर्स तैनात रहा।वहीं थानाध्यक्ष रवीन्द्र कुमार वशिष्ठ ने पुलिस कर्मियों के साथ मिश्रित आबादी में पैदल गश्त कर सुरक्षा व्यवस्था को परखा।हल्द्वानी में आगजनी और हिंसा को लेकर बिजनौर एसपी नीरज कुमार जादौन ने जिले की सभी थानों के प्रभारियों को जुमे की नमाज के दौरान अलर्ट रहने के साथ ही पैदल गश्त करने के निर्देश दिए थे। जिसे देखते हुये शुक्रवार को सुबह से ही मस्जिदों के आस पास भारी पुलिस फार्स तैनात रहा।अचानक भारी पुलिस फोर्स आने से लोगों में हड़कंप मचा रहा। कुछ देर बाद नगर के लोगों को पता चला कि हल्द्वानी में हिंसा और ज्ञानवापी के फैसले को लेकर शांति व्यवस्था बनी रहे इसको लेकर पुलिस तैनात है तो लोगों ने राहत की सांस ली।वहीं जुमे की नमाज को दृष्टिगत रखते हुए थानाध्यक्ष रवीन्द्र कुमार वशिष्ठ जामा मस्जिद,सय्यदो वाली मस्जिद चांद तारा मस्जिद व बंजारान चोक एवमं मिश्रित आबादी वाले इलाको में भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण किया गया। इस दौरान ड्यूटी पर तैनात पुलिस बल को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।इसके साथ ही मिश्रित आबादी में पुलिस ने दंगा नियंत्रण उपकरणों से लैस होकर फ्लैग मार्च किया गया।