Najibabad/Nagina: ( नसीम उस्मानी ): जनपद बिजनौर के थाना नगीना एवं थाना नजीबाबाद पुलिस द्वारा धोखाधड़ी ठगी की घटनाओं का सफल अनावरण करते हुए 6 अभियुक्त को गिरफ्तार कर उनके पास से धोखाधड़ी पूर्वक हडपे गए कुल 577500 रूपय व 1 किलो 950 ग्राम पीली धातु के आभूषण बरामद किए हैं। पूरा मामला आपको बता दे के 11 10 2024 को थाना नगीना पर वादी आकाश अग्रवाल पुत्र सुनील कुमार अग्रवाल निवासी मुगलान कस्बा थाना नगीना जनपद बिजनौर द्वारा प्रतिवादी मोहनलाल गुजराती पुत्र भीम शंकर निवासी गोरखपुर व तीन अज्ञात के विरुद्ध 4 10 2024 को सोने के जेवरात बचने के झांसी में लेकर बयाने के तौर पर ₹5000 लेने के संबंध में प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना नगीना पर मुकदमा संख्या 286 / 2024 धारा 318 (4) 316 (2) 317 (2) 352/351(2)62 BNS पंजीकृत किया गया।
वही दिनांक 10 10 2024 को थाना नजीबाबाद पर राकेश पुत्र मूला सिंह निवासी मोहल्ला जपागंज कस्बा वे थाना नजीबाबाद जनपद बिजनौर द्वारा अज्ञात अभियुक्तगण के विरुद्ध दिनांक 6 10 2024 को सोने के जेवरात बचने के झांसी में लेकर 7 लाख की धोखाधड़ी ठगी किए जाने के संबंध में प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना नजीबाबाद पर मुकदमा संख्या 506/ 2024 धारा 318 (4) 316 (2) बीएनएस बनाम अज्ञात मुकदमा पंजीकृत किया गया था। जिसमें 14 10 2024 को थाना नगीना पुलिस द्वारा थाना नगीना पर पंजीकृत मुकदमे पर मुकदमे में घटना में शामिल अभियुक्तगण 1 मोहनलाल गुजराती पुत्र प्रेम शंकर, 2 शंभू पुत्र पूरन राय, 3 आकाश माली पुत्र नाथू माली, एवं 4 जमना देवी पत्नी शंकर सहित निवासीगण मौ0 विजय नगर हनुमान मंदिर के पास वाली गली नीलमथा थाना कैंट जनपद लखनऊ को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 1 किलो 950 ग्राम पीली धातु के आभूषण व ₹2500 तथा थाना नजीबाबाद पर पंजीकृत मुकदमे से संबंधित 2 लाख 75000 बरामद किए गये। थाना नजीबाबाद क्षेत्र की घटना में शामिल दो अभियुक्त गण दीपक उर्फ शिवा पुत्र सेवाराम राहुल उर्फ रोहित पुत्र राजाराम निवासी गांव विजयनगर हनुमान मंदिर के पास नीलमथा थाना कैंट लखनऊ को थाना नजीबाबाद पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर थाना नजीबाबाद के मुकदमा की घटना से संबंधित कुल 3 लख रुपए बरामद किए गए। विवेचना से उपरोक्त अभियोग की घटना में 11 अभियुक्तगण प्रकाश में आए हैं जिसमे 6 को गिरफ्तार किया गया है तथा शेष 5 फरार है जिनकी शीघ्र ही गिरफ्तारी के प्रयास किया जा रहे हैं।