Nagina: ( शरीफ मलिक ): पुलिस ने घर में घुसकर जानलेवा हमला करने के नामजद आरोपी मुस्तकीम को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस के अनुसार क्षेत्र के ग्राम नारंगी चक निवासी सईद पुत्र मेहबान ने 18 जून को दर्ज कराई गई रिपोर्ट में कहा था कि 16 जून को गांव के ही सरफुद्दीन व उसके पुत्र मुस्तकीम ने उसके घर में घुसकर जान से मारने की नियत से पीड़ित के पुत्र नसीम, पुत्री सलमा व पत्नी समर जहां के साथ के साथ मारपीट कर जानलेवा हमला कर दिया था। जिसमें तीनों को गंभीर चोटे आई थी। पुलिस ने सरफुद्दीन व मुस्तकीम के खिलाफ आईपीसी की धारा 323/307/452/506 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया था। कोतवाल प्रवेश पाठक ने बताया कि अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत गुरुवार को एसआई रामचंद्र सिंह ने नामजद आरोपी मुस्तकीम पुत्र सरफुद्दीन निवासी ग्राम नारंगी चक को गिरफ्तार कर न्यायालय में चालान पेश किया। कोर्ट ने मुस्तकीम को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया है।