पुलिस टीम और बदमाशों की बीच हुई मुठभेड़ में तीन बदमाश गिरफ्तार

बिजनौर: किसी बड़ी घटना को अंजाम देने जा रहे थे बदमाश चढ़े बिजनौर पुलिस के हत्थे।पुलिस टीम और बदमाशों की मुठभेड़ में पुलिस ने तीन बदमाशों को किया गिरफ्तार।
नजीबाबाद । पुलिस अधीक्षक बिजनौर के निर्देश पर अपराधियों की धर पकड़ के लिए चलाए जा रहे हैं अभियान में नांगल पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए तीन बदमाशों को मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया है।थाना नांगल पुलिस द्वारा चलाए जा रहे हैं चेकिंग अभियान में बुधवार को सराय आलम नहर की पुलिया पर चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना के आधार पर संदिग्ध वाहन मंडावली क्षेत्र की और से आ रहा हे को पुलिस ने सतर्कता बरतते हुए वाहन को रोकने का इशारा किया । तभी गाड़ी में मौजूद बदमाशो द्वारा गाड़ी को तीव्र गति से भगा लिया गया जिसे रोकने के प्रयास में पुलिस ने गाड़ी का पीछा किया तभी भूरिया श्रोत आश्रम के समीप बदमाशो ने पुलिस पर फायर कर दिया। जवाबी फायरिंग में पुलिस ने ,अभियुक्तगण,आशु पुत्र गुलफाम,निवासी विकास कालोनी थाना सदर जनपद करनाल हरियाणा,,गुरप्रीत उर्फ गोपी, पुत्र सिमरू सिंह निवासी ग्राम टकोवाला थाना मेहतियाना जनपद होशियारपुर पंजाब के पैर में गोली लगी उसको घायल अवस्था में गिरफ्तार किया गया। तथा उनका तीसरा साथी सागर उर्फ अंकित पुत्र राकेश निवासी ग्राम जागसी थाना जनपद सोनीपत हरियाणा को भी गिरफ्तार किया गया।

पुलिस ने बदमाशों के पास से बरामद किया

पुलिस ने अभियुक्तगणों के पास से दो अवैध तमंचे 315 बोर एक जिंदा कारतूस व पांच खोखा कारतूस 315 बोर , एक अवैध चाकू , घटना में प्रयुक्त शेवरेल बीट कार ,चार हजार रूपए नकद , संबंधित मू0अ0स0 17/24 ) एक कोट लाल रंग संबंधित मू0अ0स0 17/24) बरामद किया।

पुलिस पूछताछ में

अभियुक्त द्वारा बताया गया की 28 ,1 ,2024 को उनके एक साथ अमित पुत्र छत्रपाल सिंह निवासी रायपुर बेरीसाल भवानीपुर थाना मंडावर जनपद बिजनौर के साथ मिलकर थाना नांगल क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम कामराज पर में रेडिमेड कपड़े की दुकान से दुकानदार को तमंचे के बल पर डराकर मोबाइल फोन व नकदी लूट फरार हो गए थे।

पकड़े गए अभियुक्तों के साथी को गिरफ्तार करने के लिए टीम गठित कर दी गई तथा अपराधियों के अपराधिक इतिहास की जानकारी जुटाने में लगी पुलिस , वही मुठभेड़ में पुलिस कर्मी प्रवीण देशवाल के बाएं बाजू में गोली लगी जिन्हे उपचार के लिए हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया।

बदमाशों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम

गिरफ्तार करने वाली टीम नांगल थाना अध्यक्ष अशोक कुमार, उपनिरीक्षक योगेश कुमार, आरक्षी संजय सैनी,आरक्षी प्रवीण देशवाल ,आरक्षी अजय कुमार, आरक्षी संजीव कुमार, आरक्षी अंकित कुमार आदि आदि शामिल रहे।

Leave a Comment