पुलिस ने पकड़े कछुओं की तस्करी करने वाले दो सातिर तस्कर

Najibabad: ( नसीम उस्मानी ): बिजनौर के थाना नजीबाबाद पुलिस और वन विभाग की टीम द्वारा दो सातिर कछुओं तस्करों को गिरफ्तार किया गया है।पुलिस ने पकड़े गए तस्करों के पास से 38 कछुओं बरामद किए तस्कर नदियों कछुओं को पड़कर से तस्करी करने का काम करते थे।पुलिस अधीक्षक जनपद बिजनौर द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम हेतु चलाए जा रहा है, अभियान के क्रम में थाना नजीबाबाद पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर दो शातिर तस्कर हुकूमत पुत्र सुनीलनाथ 2 करीम पुत्र स्वर्ग अनिल निवासीगण ग्रम घोसीपुरा थाना बांगला तहसील रोशनाबाद जनपद हरिद्वार उत्तराखंड को अलग-अलग प्रजाति के 38 कछुओं व प्रयुक्त मोटरसाइकिल सहित गिरफ्तार किया गया।इसके संबंध में थाना नजीबाबाद पर मुकदमा पंजीकृत किया और जेल भेज दिया।

Leave a Comment