Kashipur: ( शरीफ मलिक ): एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट उधम सिंह नगर तथा काशीपुर पुलिस टांडा चौकी प्रभारी मनोज जोशी अपनी पुलिस टीम द्वारा बाजपुर रोड स्थित एक होटल में चल रहे देह व्यापार के शक में छापा मारा, जिससे होटल संचालक व वहां मौजूद महिलाओं और पुरुषों में हड़कंप मच गया। पुलिस ने वहां से कुछ आपत्तिकजनक सामग्री बरामद करते हुए होटल संचालक समेत एक जोड़े को हिरासत में ले लिया इस बारे में एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट प्रभारी उधम सिंह नगर जीतो काबोज ने बताया कि लंबे समय से इस होटल में दे व्यापार की शिकायतें मिल रही थी पुलिस ने हिरासत में लिए लोगों से गहरी पूछताछ कर रही है। पत्रकारों के द्वारा पूछे गए एक सवाल पर एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट प्रभारी उधम सिंह नगर जीतो काबोज ने बताया के भविष्य में अगर कोई शिकायत मिलती है तो यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।