Dhampur: ( शरीफ मलिक ): धामपुर पुलिस ने संभल के विवादित हरिहर मंदिर पर जल चढ़ाने जाते समय शिव सैनिकों को घेराबंदी कर रोका, शिव सैनीकों ने एक ज्ञापन सीओ को सौंपि और विरोध जाताया। बिजनौर के धामपुर से संभल स्थित विवादित हरिहर मंदिर में शिवलिंग पर जल चढ़ाने जाते समय धामपुर कोतवाली पुलिस ने घेराबंदी कर शिव सैनिकों को रोक लिया। इस दौरान शिव सैनिकों ने उग्र अन्दाज में नारेबाजी कर अपना विरोध प्रकट किया तथा देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को सम्बोधित ज्ञापन सीओ देश दीपक को सौंपकर हिंदू जनमानस की आस्था का केंद्र बने संभल के विवादित हरिहर मंदिर के कपाट खुलवाकर शिवलिंग पर शिवरात्रि के पावन अवसर पर जल चढ़ाने की अनुमति दिए जाने की मांग की।