Najibabad: ( नसीम उस्मानी ): उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन के जिला अध्यक्ष कपिल सर्राफ ने रईस कुरैशी को जिला महासचिव पद से मनोनीत किया, इसके लिए उन्हें प्रमाण पत्र भी दिया गया। नगर के मोहल्ला शयामली स्थित उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल जिला अध्यक्ष कपिल सर्राफ के आवास पर आयोजित की गई एक मीटिंग में जिला अध्यक्ष कपिल सर्राफ ने नगर के वरिष्ठ कांग्रेसी नेता व व्यापारी रईस कुरैशी को जिला महासचिव पद से मनोनीत करते हुए उनको प्रमाण पत्र दिया, मीटिंग में मौजूद सभी लोगों ने उनका स्वागत किया। इस मौके पर उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन के जिल जिला अध्यक्ष कपिल सर्राफ ने कहा कि रईस कुरैशी के संगठन में आने से उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन को बहुत मजबूती मिलेगी, रईस कुरैशी बहुत समझदार व्यापारियों के हमदर्द एवं जनप्रिय एवं संघर्षशील जुझारू नेता हैं, संगठन रईस कुरैशी के आने से बहुत अधिक मजबूत होगा। इस अवसर पर नगर महामंत्री शाही सिद्दीकी जिला उपाध्यक्ष मुकीम कुरैशी नगर अध्यक्ष विपिन अग्रवाल समीर अग्रवाल सर्वेश अग्रवाल विवेक अग्रवाल श्रीमती बिंदु सर्राफ प्रदेश मंत्री प्रद तनु गोयल नगर अध्यक्ष सुनीता गुप्ता आरती वर्मा सुमन वर्मा लता वर्मा श्रीमती दीपा रितेश चंद्र राबिया अली बबीता तायल स्वाति अग्रवाल किरण दक्ष सहित सैकड़ो व्यापारियों ने श्री रईस कुरैशी जी को महासचिव जिला बनने पर बधाई दी और शुभकामनाएं दी