राज कंस्ट्रक्शन का उद्वघाटन चेयरमैन इंजीनियर मुअज्जम ने फीता काटकर किया

Najibabad: ( नसीम उस्मानी ): नजीबाबाद के जलालाबाद हरिद्वार बाईपास रोड़ स्थित राज कंस्ट्रक्शन के कार्यालय का उद्घाटन नगर पालिका परिषद नजीबाबाद चेयरमैन इंजीनियर मुअज्जम द्वारा फीता काटकर किया गया। उद्वघाटन के मौके पर नगर के गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे। रविवार को सुबह 11 बजे नगर वासियों को वास्तुकला और सिविल इंजीनियरिंग के क्षेत्रों में बिल्डिंग निर्माण व बुनियादी सुविधाए आसान और बढिया बनाने के उद्देश्य से नगर के जलालाबाद हरिद्वार बाईपास रोड़ स्थित जुबैर खान के राज कंस्ट्रक्शन के कार्यालय का नगर पालिका परिषद नजीबाबाद चेयरमैन इंजीनियर मुअज्जम ने फीताकाट कर उद्वघाटन किया। इस मौके पर मुफ्ती मुजाहिद ने कारोबार में खैर ओ बरकत की दुआ कराई। राज कंस्ट्रक्शन कार्यालय के उद्वघाटन पर नगर के गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे। इस अवसर पर चेयरमैन इंजीनियर मुअज्जम ने कहा कि जुबैर खान एक नौजवान बहुत ही प्रतिभावान आर्किटेक्ट है जिन की डिजाइन होम की शिक्षा देहरादून उत्तराखंड हुई है। वो अपने राज कंस्ट्रक्शन के जरिए नगर वासियों को आधुनिक बिल्डिंगो,अपार्टमेंट और कालोनियो का तोहफ़ा देंगे। मैं उम्मीद करता हूं कि वो बेहद मेहनत ईमानदारी से अपने काम को अंजाम देंगे। इस मौके पर जुबैर खान ने कार्यालय के उद्वघाटन के मौके पर आये सभी अतिथियो का धन्यवाद देते हुए कहा कि राज कंस्ट्रक्शन का हैड आफिस देहरादून है व नजीबाबाद में इस का आज ब्रांच आफिस का उद्वघाटन किया गया है। उन्होने कहा कि राज कंस्ट्रक्शन द्वारा नगर वासियों को बेहतरीन बिल्डिगो और अपार्टमेंट का तोहफ़ा आधुनिक तकनीकी और डिजाइन द्वारा सस्ते दामो पर दिया जायेंगा। इस अवसर पर मौसूफ अहमद वासिफ, डाक्टर तैय्यब जमाल, पत्रकार शादाब ज़फ़र, सूफीयान मुल्तानी, वसीम अहमद बख्श, नसीम अहमद खान, अदनान शमसी, सोहेल खान, सय्यद दानिश अली, अबरार सलमानी, मोनिस खान मोनू, शहजादा सैफी, आफाक सैफी, वसीम फरीदी आदि लोग मौजूद रहे।

Leave a Comment