Kiratpur: किरतपुर। रामा इंस्टीट्यूट ऑफ हायर एजुकेशन किरतपुर के होमसाइंस विभाग की बी.एस.सी. एवं एम.एस.सी. की छात्राओं ने डोमिनोज बिजनौर का शैक्षिक भ्रमण किया। इस दौरान बिजनौर डोमिनोज के असि. मैनेजर चेतन चौधरी ने छात्राओं को डोमिनोज की सभी इकाइयों का भ्रमण कराया जबकि डोमिनोज के निपुण टीम मेम्बर प्रशांत कुमार ने बेकिंग प्रोसेस व पिज्जा बनाने की प्रक्रिया की जानकारियां दीं। छात्राओं आफरीन ,ज्योति , शिल्पी , फरहीन, प्रिसी , उजमा , काजल , जेबा , मुस्कान ,स्वाति , नैनसी , विशाखा , चारुल , मयुरी आदि ने पिज्जा बनाने में प्रयोग होने वाले उपकरणों का निरीक्षण किया । होमसाइंस विभागाध्यक्ष प्रीति चौहान के दिशानिर्देशन में कार्डिनेटर रचना चौधरी , मोनिका सिंह , जैनब नाज , रुबी पॉलीवाल आदि के सहयोग से इस शैक्षिक भ्रमण का आयोजन हुआ।