Kiratpur: किरतपुर में प्रदेश स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ उद्घाटन। टूर्नामेंट का पहला मैच रामपुर नजीबाबाद स क्लब किरतपुर के बीच खेला गया जिसमें नजीबाबाद की टीम ने जीत दर्ज की। किरतपुर खेल को खेल भावना के साथ खेलना चाहिए हारने वाले खिलाड़ी को कभी मायूस नहीं होना चाहिए बल्कि अगले मुकाबले की तैयारी में जुट जाना चाहिए।यह कहना है वरिष्ठ समाज सेवी वे मुस्लिम फंड कमेटी के अध्यक्ष साइम राजा का। शुक्रवार की दोपहर मोहल्ला अफगानान के मैदान पर राइन क्रिकेट क्लब सीजन 2 के सौजन्य से खेले जा रहे प्रदेश स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट का फीता काटकर उद्घाटन कर रहे थे अपने संबोधन में साइम राजा ने कहा कि खेल जीवन का अभिन्न अंग है, खेलों से तंदुरुस्ती बनती है और दिमाग भी चुस्त दुरस्त रहता है खेल हमेशा ईमानदारी के साथ खेलना चाहिए, इमानदार खिलाड़ी कभी हारता नहीं है , हार से कभी घबराना नहीं चाहिए अंत में उन्होंने कमेटी की जमकर तारीफ की व खिलाड़ियों को आशीर्वाद दिया। टूर्नामेंट का पहला मैच रमपुरा नजीबाबाद एस एस क्लब किरतपुर के बीच खेला गया। जिसमें नजीबाबाद की टीम ने जीत दर्ज की मैच देखने के लिए दर्शकों की भारी भीड़ इकट्ठा थी। टूर्नामेंट आयोजित करने में इस्लाम सभासद, अकबर सभासद, नफीस सभासद ,रईस पूर्व सभासद, गुलफाम, वरिष्ठ पत्रकार याकूब मलिक ,शमीम अंसारी, इरफान,इरशाद ,परवेज, दानिश, शमसुद्दीन ,नसीम, शहजाद ,अनस, इफ्तिखार, इश्तियाक ,सिराजुद्दीन,आदि सहयोग कर रहे हे।