किरतपुर में संत शिरोमणि गुरु रविदास शोभायात्रा निकल गई

Kiratpur: ( शरीफ मलिक ): बिजनौर के किरतपुर नगर मे जिले क़ी सबसे बड़ी संत शिरोमणि गुरु रविदास क़ी शोभा यात्रा निकाली गई । शोभायात्रा में अखाड़े पर युवाओं व बुजुर्गों ने अपने-अपने करतब दिखाए। शोभायात्रा नगर के मुख्य मार्गो से निकलते हुए वापस धर्मशाला में आकर समाप्त हुई। शोभा यात्रा का नगर में जगह-जगह स्वागत कार्यक्रम किया गया।किरतपुर।नगर मे रविवार को अम्बेडकर नगर कमेटी के तत्वाधान पर 647 वी संत शिरोमणि गुरु रविदास जयंती के उपलक्ष मे नगर मे विशाल शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा विभिन्न मोहल्लों से मोहल्ला अंबेडकर नगर, लाडपुरा,नवादा, बुड्ढी से भव्य झाकिया, बेंड बाजो के साथ निकलती हुई बस स्टैंड पर जाकर एकात्रित हुई।इससे पूर्व महोल्ला अम्बेडकर नगर की धर्मशाला में ब्लॉक प्रमुख अंकित चौधरी, गैस एजेंसी स्वामी दिवेंदर चौधरी व पूर्व राज्यमंत्री धनीराम सिंह ने सयुंक्त रूप से संत शिरोमणि की प्रतिमा के समकक्ष दीप प्रज्वलित कर शोभायात्रा का शुभारंभ किया।इस मौके पर ब्लॉक प्रमुख अंकित चौधरी व राज्य मंत्री धनीराम सिंह ने अखाड़े पर हाथ आजमाए। शोभा यात्रा का नेतृत्व मोहल्ला अंबेडकर नगर ने किया ।बस स्टैंड पर युवा ब्लॉक प्रमुख अंकित चौधरी देवेंद्र चौधरी को पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया। वही बाबू जगराम सिंह सभी देशवासियों को जयंती के शुभ मौके पर शुभकामनाएं दी शोभायात्रा में हजारों की संख्या में रविदास भक्त डी जे पर डांस करते हुए देखे गए। शोभायात्रा में विभिन्न विभिन्न प्रकार की झांकियां जैसे संत सिरोमणि रविदास, बाबा भीमराव अम्बेडकर, शंकर पार्वती, राधा कृष्ण क़ी झांकियां शोभा यात्रा की शोभा बढ़ा रही थी। शोभा यात्रा मे अखाड़ों पर कला बाज अपनी कला का प्रदर्शन करते दिखाई दिए।शोभा यात्रा अम्बेडकर नगर से प्रारम्भ होकर हाईवे से लेकर बसस्टैंड अम्बेडकर चौक ,मैन बाजार, जैन चौक, गोरी क़ी मंडी ,थाना कोतवाली के आगे से होती हुई अपने अपने मोहोल्लो मे समाप्त हुई। शोभा यात्रा मे मुख्य रूप से धनीराम मंत्री, चंद्रप्रकाश, अखलेश मेंबर,गौतम,दीपक मेम्बर,डॉ विकास,पूर्व भाजपा नगर अध्यक्ष संजय चौहान,संजीव वर्मा सोनू, गौरव पाराशर,पार्षद मयंक अग्रवाल,पार्षद अंकुश जैन,सूरज सिंह, पार्षद अखलेश कुमार,पार्षद अजब सिंह राहुल कुमार रवि,प्रतीक चौधरी,अमर सिंह आदि लोग मौजूद रहे।

Leave a Comment