बिजनौर में स्कूली वैन नाले में गिरी

Seohara: ( शरीफ मलिक ): बिजनौर के स्योहारा में स्कूल की एक वैन नाले में गिरी वन में बैठे बच्चों में मची चीख पुकार शोर सुनकर लोगों की भीड़ मौके पर जमा हो गई। बिजनौर के स्योहारा में शुक्रवार को उस वक़्त लोगों में हड़कंप मच गया जब स्कूल के बच्चों को उतारते वक़्त एक टाटा मैजिक अनियंत्रित होकर नाले में जा गिरी। वैन के नाले में गिर जाने से उसमें सवार बच्चों में चीख पुकार मच गई और सुनकर आसपास के लोग घटा स्थल पहुंचे और वैन में सवार बच्चों को बाहर निकाला जिससे एक बड़ा हादसा होने से बाल बाल बच गया। वैन के गिर जाने की खबर जब बच्चों के अभिभावकों को मिली तो दौड़कर घटनास्थल पहुंचे।

स्कूल की छुट्टी के बाद बच्चों को उतरते समय हुई घटना


बता दें के ज्ञानदीप स्कूल की टाटा मैजिक छुट्टी के बाद स्कूली बच्चों को वहन चालक उतार रहा था तभी आगे बैठे एक शरारती बच्चे से गाड़ी का गियर डल गया जिससे गाड़ी अनियंत्रित होकर नाले में जा गिरी वहां के नाले में गिरने से वन में सवार बच्चों की चीख पुकार सुन आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी वही मैजिक में सवार बच्चों को किसी दूसरे वहां से घर तक पहुंचाया गया। मोके पर पहुंची पुलिस ने जेसीबी की मदद से गाड़ी बाहर निकलवाई गनीमत रही किसी बच्चे के चोट नही आई।

Leave a Comment