एसडीएम व सीओ ने महिला सीआरपीएफ बटालियन फ़ोर्स के साथ फ्लैग मार्च किया

Najibabad: ( नसीम उस्मानी ): बिजनौर के नजीबाबाद में उपजिलाधिकारी कुंवर बहादुर सिंह क्षेत्राधिकार देश दीपक सिंह, नेतृत्व में महिला सीआरपीएफ बटालियन फ़ोर्स के साथ नगर में फ्लैग मार्च किया। बिजनौर के नजीबाबाद क्षेत्र में उपजिलाधिकारी कुंवर बहादुर सिंह क्षेत्राधिकार देश दीपक सिंह, ने थाना नजीबाबाद व सर्किल क्षेत्रान्तर्गत कस्बा मंडावली, किरतपुर, नांगल, में अपराध नियंत्रण/शांति एवं कानून व्यवस्था आगामी लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत तथा आमजन में सुरक्षा का भाव जागृत करने के उद्देश्य से महिला सीआरपीएफ बटालियन फ़ोर्स व थाना नजीबाबाद फोर्स व थाना प्रभारी राजेंद्र सिंह पुंडीर के साथ पैदल गस्त किया गया। क्षेत्राधिकारी देश दीपक सिंह ने क्षेत्र में सुरक्षा की दृष्टि से नजीबाबाद थाने से चलकर अंमदुखा चौराहा, राजो का चौराहै से होते हुए गुरुद्वारा रोड से होते हुए रेलवे स्टेशन पर जाकर फ्लैग मार्च समाप्त हुआ। आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर क्षेत्राधिकार व उप जिलाधिकारी द्वारा नजीबाबाद के क्रिटिकल और वनरेबल पोलिंग बूथ व एरिया पर पैनी नजर रखते हुए मार्च किया गया।

Leave a Comment