एसडीएम व सीओ ने जोगीपुरा दरगाह सालाना मजलिसों को लेकर मीटिंग की

Najibabad: ( नसीम उस्मानी ): जनपद बिजनौर के नजीबाबाद में एसडीएम व सीओ नजीबाबाद ने जोगीपुरा दरगाह कमेटी के अध्यक्ष ईरान अली जैदी सचिव मौलाना कासिम अब्बास और विभागीय अधिकारियों के साथ मीटिंग की और दरगाहे आलिया नज्फ़ हिंद जोगीपुरा में सालाना मजलिस को लेकर 19 विभाग के अधिकारियों को दिए गए निर्देश। शनिवार को तहसील नजीबाबाद के क्षेत्र अंतर्गत दरगाहें आलिया नज्फे हिंद जोगीपुरा में सालाना मखसूसी मजलिस को लेकर एसडीएम कुंवर बहादुर सिंह सीओ नजीबाबाद देश दीपक सिंह ने मीटिंग कर अलग-अलग विभाग के अधिकारियों को दिये निर्देश। जानकारी देते हुए उप जिला अधिकारी ने बताया कि दरगाह पर बिजली ,पानी , साफ सफाई , यातायात,और पुलिस व्यवस्था अब की बार बेहतर सुविधाएं रहेंगी। और मजलिसों में आने वाले जायरीनो का विशेष ध्यान रखा जाएगा। मीटिंग में दरगाह कमेटी के अध्यक्ष इरम अली जैदी ,सचिव मौलाना कासिम अब्बास, अहद जैदी हुजूर मैहदी और कोई और कई पद अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Comment