Seohara: ( शरीफ मलिक ): बिजनौर में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर परिंदा सोशल वेलफेयर फाउंडेशन ने शान-ऐ-बिजनौर सम्मान समारोह व पत्रकारिता व कवि सम्मेलन व मुशायरा आयोजित किया। बिजनौर के स्योहारा में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर परिंदा सोशल वेलफेयर फाउंडेशन की जानिब से 6 मार्च को 7:00 बजे बिजी अब्दुल्ला मैरिज हॉल में शान-ऐ-बिजनौर बिजनौर सम्मान समारोह व कवि सम्मेलन व मुशायरा आयोजित किया गया जिसमें देश भर के प्रसिद्ध शायर एवं कवि मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता चौधरी नुसरतुल्लाह खान ने की। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सुरेंद्र कुमार सिंह रहे और शमा रोशन फहीम अहमद द्वारा की गई और कार्यक्रम का सफल संचालन नजर बिजनौरी द्वारा किया गया।
कार्यक्रम में अलग-अलग क्षेत्र में शान-ऐ-बिजनौर सम्मान दिया गया
कार्यक्रम में अलग-अलग क्षेत्र में शान-ऐ-बिजनौर सम्मान दिया गया। जिसमे बेस्ट ऑफिसर का शान-ऐ-बिजनौर सम्मान उपजिलाधिकारी महोदय रीतू रानी को दिया गया। जिसमें शिक्षा के क्षेत्र में सम्मान एम क्यू इंटर कॉलेज को दिया गया और स्वास्थ्य के क्षेत्र में शान-ऐ-बिजनौर सम्मान डॉक्टर मनोज वर्मा एवं लिपि सेन को दिया गया राष्ट्रीय विकलांग एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष एम आर पाशा जी को सामाजिक कार्यों व गरीब असहाय लोगों की मदद करने पर सामाजिक सम्मान दिया गया । पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष अख्तर जलील को भी सामाजिक कार्य के लिए सम्मान दिया गया। तनवीर अहमद को भी सामाजिक कार्य करने के लिए सामाजिक सम्मान दिया गया, निष्पक्ष पत्रकारिता करने के लिए समाज में फैली बुराइयों को रोकने के लिए पत्रकार नसीम अहमद, नजम सिद्दीकी, फरीद अंसारी, इकबाल रूमानी को भी पत्रकारिता ससम्मान से नवाजा गया सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने वाले आयशा सिद्दीकी और तस्लीम अहमद साहब को सामाजिक सम्मान दिया गया पत्रकारिता जगत में एक अपनी अहम छाप छोड़ने वाले चिंगारी अखबार के संपादक सूर्यमणि रघुवंशी को सम्मान दिया गया साहित्य में मोईन शादाब को सम्मान दिया गया खेल जगत में वैष्णवी शर्मा जो की एशियन रोलर स्केटिंग चैंपियन रही उनका सम्मान दिया गया व्यापारिक सम्मान प्रदीप सिंह चौहान को दिया गया सर्वश्रेष्ठ जोड़ी का सम्मान राजू अरोड़ा एवं रेनू अरोड़ा को दिया गया बेस्ट ब्रदर का सम्मान फरहतुल्लाह खान और सनतउल्लाह खान को दिया गया कृषि सम्मान भारतीय किसान यूनियन के ब्लॉक अध्यक्ष चौधरी गजेंद्र सिंह टिकैट को दिया गया यह यह संस्था पिछले कई सालों से समाज के सभी वर्गों के लिए अमन और शांति बनाए रखने के लिए पूर्ण निष्ठा के साथ काम कर रही है इस कार्यक्रम का उद्देश्य समाज में प्यार मोहब्बत अमन शांति भाईचारा और खासकर महिलाओं को जागरूक करने के उद्देश्य से किया गया जिन लोगों ने समाज में रहकर अच्छे कार्य किए हैं। उनकी प्रतिभा को प्रोत्साहन देने के लिए परिंदा सोशल वेलफेयर फाउंडेशन की तरफ से किया गया। किया गया। ताकि वह भविष्य में और अच्छी तरह से अपने काम को कर सके।
मुशायरे में शायरों ने उम्दा कलाम पेश कर खूब बाबा लूटी
मोइन शादाब ने अपना शेर पढ़ कर वाह वाही लूटी। गुम अगर सुई भी हो जाए तो दिल दुखता है, ओर मैने तो मुहब्बत में तुम्हे खोया है। शाहिद अंजुम ने कहा की जब तक हम मिट्टी के घर में रहते थे, गांव के सारे लोग असर में रहते थे। नजर बिजनौरी में पढ़ा की क्या बताऊं मैं तुमको की मेरा यार केसा है। चांद सा नही है वो, चांद उसके जैसा है। खुर्शीद हैदर ने पढ़ा की बेटा मेरा धन के लिए परदेस गया है, मय्यत उठाने में जरा देर लगेगी। राहुल शर्मा ने पढ़ा की मैं ऐसी गांठ हु जो धीरे धीरे खुलती है, तुम्हारी उंगलियों को ही सब्र करना नही आता।। वसीम राज ने पढ़ा की दिल का आंगन सुना सुना, आंख में आसू फीके है, आज तो अल्लाह काम दिला दे, कल से बच्चे भूखे है। दानिश गजल ने पढ़ा की बाप ने अपना खून बेचा है, मेरे हाथो की हिना के लिए। अथर आजाद ने पढ़ा की हर दर्द बयां हो गया काजल की जुबानी, ओर आप कहते है की गम कोई नही है। अबूजर नावेद ने पढ़ा की खुद ही अपने दम को तार तार करना है, इश्क जुर्म है लेकिन बार बार करना हैअनस फैजी ने पढ़ा की हैरतो में जो डाल दे सबको, ऐसा मंजर दिखा भी सकता हूं, मुस्कुराहट भी आएगी लब पर, आपको मैं रुला भी सकता हु। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।