शेख शाहनवाज खलील को जिला चेयरमैन संघ का जिला अध्यक्ष बनाया गया

Nagina: ( शरीफ मलिक): बिजनौर के नगीना में शेख शाहनवाज़ ख़लील को जिला बिजनौर चेयरमैन संघ का जिला अध्यक्ष बनाए जाने पर ढोल नगाड़े व आतिशबाजी के साथ किया गया गया स्वागत। नगर पालिका परिषद नगीना की लगातार पांचवीं बार चेयरमैन ताहिरा खलील के पुत्र शेख शाहनवाज़ ख़लील को जिला बिजनौर चेयरमैन संघ का जिला अध्यक्ष बनाए जाने पर शेख शददन के आवास पर ढोल नगाड़े व आतिशबाजी के साथ किया गया गया स्वागत।

शाहनवाज खलील का फूल माला पहन कर से स्वागत किया

मंगलवार की रात्रि मोहल्ला अकाबरान में शेख शददन के आवास पर उनकी टीम ने शेख शाहनवाज खलील को जिला अध्यक्ष बिजनौर संघ का बनाए जाने पर खुशी का इजहार किया व टीम ने माला पहना कर स्वागत किया शाहनवाज खलील ने सभी का शुक्रिया अदा किया और कहा कि जो प्रदेश अध्यक्ष जी ने मुझे बिजनौर की जिम्मेदारी दी है में उसको बखूबी निभाऊंगा और समस्याओं का समाधान कराऊंगा।

स्वागत समारोह में

स्वागत समारोह में मौजूद सय्यद आसिफ अली,यामीन अंसारी उर्फ मिन्ना,शेख नौशाद,परवेज रियाज़ी, शेख जमशेद ठेकेदार,अंजार सैफी ठेकेदार,एजाज अहमद उर्फ गुड्डू,सुहैल अनवर,सय्यद ज़ुबैर जैदी,आलमगीर खलीफा,अजहर मामा, शननू मेंहदी, सिद्दीक मुल्तानी,जुनैद कुरेशी,नईम एडवोकेट,ज़हीर पहलवान,एजाज, मो० रफी,गोहर अहमद,शहराज खलील,उस्मान जैदी,अरीब राइन, शारीक सुल्तान,मोह०राशिद,पूर्व नगर अध्यक्ष शेख राशिद, इफ्तेखार अहमद उर्फ मुन्ने ठेकेदार, मो०शारीक, वकील कुरेशी, खुर्शीद अहमद, जाहिद अहमद, अब्दुल रऊफ उर्फ बाबू, ज़मीर अहमद, आसिफ अहमद, चचा नदीम, हबीब कुरेशी आदि लोग मौजूद रहे।

Leave a Comment