किरतपुर रेलवे स्टेशन पर रुकेगी सिद्धबली गढ़वाल दिल्ली एक्सप्रेस

Kiratpur: ( शरीफ मलिक ): बिजनौर के किरतपुर में जिस मांग को जनहित में मनवाने के लिए जिस शख्स ने 432 वे लगातार साप्ताहिक धरने दिए रेलवे ने आखिर उसे मान ही लिया और गढ़वाल एक्सप्रेस ट्रेन का स्टॉपेज किरतपुर रेलवे स्टेशन को देकर नगर व क्षेत्र की जनता को रेलवे की सुविधा का लाभ पहुंचाया है। उस शख्स का नाम तल्हा मकरानी एडवोकेट समाजसेवी है। जिसने इस मांग को मनवाने के लिए तपती हुई लू उमज भरी गर्मी तरबतर पसीने में जाड़ों के मौसम में खून जमा देने वाली सर्दी में अलाव जलाकर धरना स्थल पर बैठना बरसात के मौसम में पानी में भीगकर बीमार हो जाना घर परिवार में खुशी व गम को दरकिनार करते हुए हर रविवार को अपने नन्हे बेटे को लेकर धरना स्थल पर पहुंचना लगातार 432 वा धरना देकर एक कीर्तिमान स्थापित करना इस जज्बे व जुनून को कायम रखना कुछ लोगों द्वारा की गई आलोचनाओ को सराहना उस शख्स का नाम तल्हा मकरानी एडवोकेट है।

तल्हा मकरानी ने क्षेत्रीय जनता को दिया बेहतरीन तोहफा

यहां स्टॉपेज दिलाना लोहे के चने चबाने के बराबर था दूर-दूर तक स्टॉपेज मिलने की उम्मीद नजर नहीं आ रही थी चंद लोगों के अलावा नागरिकों का समर्थन भी नहीं मिल पा रहा था परंतु जिद के पक्के तल्हा मकरानी ने हार नहीं मानी और रविवार को धरना स्थल पर डटे रहे जिसका परिणाम यह हुआ की रेलवे को स्टॉपेज देना पड़ा इसके अलावा तल्हा मकरानी ने अपने समर्थकों के साथ स्टॉपेज की मांग को लेकर दिल्ली से लखनऊ तक कई बार चक्कर काटे उन्होंने इस मांग को केंद्रीय रेल मंत्री से कई बार मुलाकात कर स्टॉपेज की मांग को लेकर ज्ञापन दिए जिसका रिजल्ट सकारात्मक रहा और एक मार्च 2024 को सिद्धबली गढ़वाल एक्सप्रेस का स्टॉपेज किरतपुर को मिल गया यह दिन किरतपुर व क्षेत्रीय लोगों के लिए ऐतिहासिक दिन माना जाएगा, जब-जब नगर के समाजसेवियो की सूची तैयार की जाएगी। तब तब तल्हा मकरानी का नाम सुनहरे अक्षरो में लिखा जाएगा तल्हा मकरानी अपने समर्थकों के साथ रेलवे स्टेशन पहुंचे और वहां खुशी जाहिर करते हुए लोगों का मुंह मीठा कराया सारे दिन लोगों द्वारा तलहा मकरानी को बधाई देने वालो का ताता लगा रहा सोशल मीडिया पर भी उनके इस कदम को लोगों ने खूब सराहा कुल मिलाकर शुक्रवार का दिन तल्हा मकरानी के नाम रहा।

Leave a Comment