Kiratpur: ( शरीफ मलिक ): बिजनौर में रामा इंस्टीट्यूट आफ हायर एजुकेशन किरतपुर के शिक्षक शिक्षा विभाग द्वारा डी.एल.एड. एवं बी०एड० के छात्राध्यापकों एवं छात्राध्यापिकाओं को मतदाता जागरूकता अभियान के अन्तर्गत निष्पक्ष , जाति व धर्म से ऊपर उठकर बिना प्रलोभन के अनिवार्य रूप से मतदान करने की शपथ दिलाई गई । अपने मत का प्रयोग करके स्वच्छ व मजबूत लोकतंत्र स्थापित करने तथा लोकतंत्र के इस पर्व में बढ चढकर हिस्सा लेकर जन जन को मतदान करने के प्रति जागरूक करके अपना योगदान देने की अपील की । शपथ ग्रहण में प्राचार्य डा० डबलेश कुमार , उप प्राचार्य व मतदाता जागरूकता अभियान के नोडल अधिकारी डा०रवीश कुमार , डीन डा० सी.डी.शर्मा , मंजू जैन , निखिल भारद्वाज , देवेन्द्र सिंह , श्वेता सरकार , अरुण कुमार आदि उपस्थित रहे ।