सुरेश बेंकट हॉल के मालिक सुरेश चंद अग्रवाल ने कछियाना में खाद्य सामग्री वितरित की

Najibabad: ( नसीम उस्मानी ): नगर के सुरेश बेंकट हॉल के मालिक सुरेश चंद अग्रवाल की ओर से नजीबाबाद तहसील के अन्तर्गत पड़ने वाले ग्राम खेरुल्लापुर की कछियाना बस्ती में पिछड़ा समाज संयुक्त संघर्ष मोर्चा के जिलाध्यक्ष रणवीर सिंह निराला के नेत्रतत्व में बाढ़ पीड़ितों को खाद्य सामग्री वितरित की गई। आपकों बता दे कि पिछले कुछ दिनों से लगातार हो रही बारिश के कारण मालन नदी का जल स्तर इतना बढ़ गया कि नदी के किनारे पर रह रहे लोगो के घरों में लगभग 4 से 5 फिट पानी आ गया। लोगो ने अपने घरों की छत पर चढकर किसी तरह से अपनी जान बचाई। जैसे ही प्रशासन को इसकी सूचना मिली वहा पहुंचकर पानी में फसे लोगो को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया। कल नजीबाबाद तहसीलदार कमलेश कुमार द्धारा बश्ती का दौरा किया गया था और शहर के सम्मानित लोगो से इनकी सहायता करने के लिए कहा गया।

नदी का जलस्तर कम होने पर बस्ती वालों को बांटी गई राहत सामग्री

रवीवार की सुबह 9 बजे के पास जैसे ही जल स्तर कम हुआ तो सहायता करने वाले लोगों का आना जाना लगा रहा। इसही क्रम को आगे बढ़ाते हुए नजीबाबाद शहर में अपनी समाज सेवी की अलग ही पहचान रखने वाले सुरेश वेंकट हॉल के मालिक सुरेश चंद अग्रवाल ने बस्ती में निवास करने वाले पिछड़ा समाज संयुक्त संघर्ष मोर्चा के जिला अध्यक्ष रणवीर सिंह निराला से संपर्क कर बारिश पानी और कीचड़ की फिकर किए बिना पीड़ित परिवारों के बीच पहुंचे और उनका हाल जाना। सुरेश चंद अग्रवाल द्धारा पीड़ित परिवार को खाद्य सामग्री दी और कहा की में हमेशा आप लोगो के साथ खड़ा हू। इस दौरान पूर्व एसडीओ बीएसएनएल एमपी सिंह , भारतीय जनता पार्टी ( अनुसुचित मोर्चा ) की जिला मंत्री – गायत्री निराला, अमित शर्मा लोकेंद्र सिंह ( पत्रकार ) ,लेखपाल – लेशवनत कुमार, सोनू कुशवाहा, कन्नू कुशवाहा, तुषार कुशवाहा, रोबिन कुशवाहा का अपार सहयोग रहा । उघर कछियाना बस्ती के सभी लोगों ने कहा ऐसे समाजसेवी लोगों का हम बहुत धन्यवाद करते हैं जो समय-समय पर आकर हमारी बस्ती के हाल देखते हुए मदद के लिए खड़े रहते हैं।

Leave a Comment