Afzalgarh: अफजलगढ़ तीन दिन से लापता युवक का शव तालाब के किनारे मिलने से गांव में सनसनी फैल गई देखने के लिए उंमड़ पड़ी भीड़ सुचना पर पहुंची पुलिस ने शव को तालाब से बाहर निकाला।अफजलगढ थाना क्षेत्र के गांव आसफाबाद चमन में बुधवार को गांव के ही निकट तालाब में एक युवक का शव मिलने से गांव में सनसनी फैल गई। जिसको देखने के लिए उंमड़ पड़ी भीड़ परिजनों में मचा कोहराम। प्राप्त समाचार के अनुसार मृतक जीवन कुमार उर्फ जोनी 27 वर्ष पुत्र उदल सिंह आसफाबाद चमन कि निवासी है मृतक पेंटर का काम करता था। ग्राम वासियों के अनुसार जीवन कुमार उर्फ जोनी तीन दिन से घर से लापता था। ग्राम वासियों के अनुसार मृतक अत्यधिक शराब का सेवन करने का आदि था तालाब में शव की सूचना मिलने पर ग्राम प्रधान मोहम्मद यामीन एवं उनके पुत्र मौके पर पहुंचे और तालाब में शव होने की सूचना तुरंत पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को तालाब से बाहर निकाला।पुलिस ने शव की शिनाख्त कर शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मौके पर पहुंचे एसपी पूर्वी धर्म सिंह मार्छाल, प्रभारी निरीक्षक शेरकोट धीरज कुमार सिंह हल्का नंबर तीन उप निरीक्षक मुकेश कुमार राजौरा, हल्का नंबर दो से उप निरीक्षक नवीन कुमार, अफजलगढ़ कस्बा इंचार्ज सुमित कुमार राठी, कांस्टेबल विकास कुमार बाबू, कोबरा पर तैनात कांस्टेबल राहुल कुमार कांस्टेबल सुमित कुमार 112 पीआरबी 2454, 112 पीआरबी 2458 एवं समस्त पुलिस बल स्टाफ मौजूद रहा।